Delhi Monsoon Break: दिल्ली में थमी बरसात, उमस से बढ़ी परेशानी, अगले तीन दिनों तक राजधानी से बारिश रहेगी दूर

Delhi Monsoon Break: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को मामूली बारिश दर्ज की गई. पालम मौसम केंद्र में 4 मिमी, रिज पर 1.5 मिमी और मयूर विहार में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

Pinterest
Reepu Kumari

Delhi Monsoon Break: ये क्या बारिश आई भी और चली भी गई. पिछले कुछ से भारी बरसात ने दिल्ली समेत कई राज्यों की हालत खराब कर रखी थी. मॉनसून का असर अब धीमा पड़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में तापमान बढ़ सकता है और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

शहर में शुक्रवार को दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा. कभी तेज धूप निकली तो कभी बादलों ने राहत दी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, लेकिन इससे गर्मी से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम से जूझना पड़ेगा.

कल चलता रहा धूप-छांव का खेल

शुक्रवार सुबह से ही राजधानी में मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा. धूप की चुभन से लोग परेशान हुए तो थोड़ी देर बाद घने बादल छा गए और राहत मिली. इसी बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई. हालांकि, यह बारिश लोगों को उमस से निजात दिलाने के लिए काफी नहीं थी.

कहां कितनी हुई बारिश?

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को मामूली बारिश दर्ज की गई. पालम मौसम केंद्र में 4 मिमी, रिज पर 1.5 मिमी और मयूर विहार में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, सफदरजंग वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा. इस दौरान आर्द्रता का स्तर 97 से 71 फीसदी के बीच रहा.

अगले तीन दिन नहीं होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक राजधानी में तेज बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. ऐसे में दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम के लिए तैयार रहना होगा.