दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में शव से गहने किए चोरी, वीडियो में देखें स्टाफ की घिनौनी करतूत

शर्मसार करने वाली बात यह है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल के अंदर ही उनके गहने चोरी कर लिए गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Anuj

दिल्ली: कृष्णा नगर इलाके में स्थित प्राइवेट अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई. शर्मसार करने वाली बात यह है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल के अंदर ही उनके गहने चोरी कर लिए गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अस्पताल की एक महिला कर्मचारी मृतका के गहने उतारकर ले जाते हुए दिखाई दे रही है. 

यह घटना 11 नवंबर की है, लेकिन परिवार द्वारा शिकायत दिए जाने के बावजूद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज नहीं किया. अब कई दिनों बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

शव से ज्वेलरी चोरी

घटना गोयल हॉस्पिटल की बताई जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि 11 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के स्टाफ ने महिला को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया. परिवार के अनुसार, जब महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था, तब उनके पास मौजूद सोने की ज्वेलरी बिल्कुल सुरक्षित थी.

इलाज के दौरान भी ज्वेलरी उनके शरीर पर ही थी. लेकिन करीब 5:45 बजे डॉक्टरों ने मरीज की हालत को अत्यंत गंभीर बताते हुए उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया. परिवार जैसे ही मरीज को वहां लेकर पहुंचा, तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है.

कानों के टॉप्स और गले की चेन गायब

परिवार का कहना है कि शव ले जाते समय उन्होंने देखा कि महिला के कानों के टॉप्स और गले की चेन गायब थी. उन्होंने तुरंत अस्पताल के स्टाफ से इसके बारे में पूछा, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया. परिवार का आरोप है कि स्टाफ ने गहनों को लेकर जानकारी देने से बचने का प्रयास किया. बाद में जब पुलिस को इसकी शिकायत दी गई, तो उन्होंने भी लापरवाही दिखाई. परिवार के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उनके पास ऐसे मामलों के लिए समय नहीं है, जिससे उन्हें और अधिक परेशानी झेलनी पड़ी.

मामला दर्ज

मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए परिवार ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग की. फुटेज सामने आने पर स्पष्ट हो गया कि अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने ही मृतका के गहने चोरी किए थे. फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में भी काफी नाराजगी देखने को मिली. अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गहने चुराने वाली महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है.