दिल्ली में बाढ़! कई इलाके डूबे, लोगों को बचाने के लिए पानी में उतरी NDRF, वीडियो में देखें राजधानी की जल प्रलय
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 24-48 घंटे बेहद दिल्ली-एनसीआर के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि जलस्तर में और बढ़ने की आशंका है.
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ का संकट गहरा गया है. 1963 के बाद यह पहली बार है जब यमुना का जल स्तर 207 मीटर के निशान को पार कर चुका है.सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यह आंकड़ा दिया है. इससे पहले यमुना ने 2010, 2013, 1978 और 2023 में 207 के जल स्तर को पार किया था.
भारी बारिश के बाद दिल्ली में मची तबाही
भारी बारिश और हथिनीकुंड व वजीराबाद बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. झरोड़ा कलां, मयूर विहार और यमुना बाजार जैसे क्षेत्रों में हालात ये हैं कि पानी घरों के अंदर प्रवेश कर गया है. सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं. कई जगहों पर लोग फंसे हुए हैं और लाख कोशिशों के बाद भी निकल नहीं पा रहे हैं.
NDRF ने संभाला मोर्चा
बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए NDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों से एनडीआरएफ के राहत व बचाव अभियान के वीडियोज सामने आ रहे हैं.
जलमग्न हुआ यमुना बाजार
दिल्ली के यमुना बाजार का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. एनडीआरएफ के जवान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लोगों की मदद कर रहे हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज से 1,70,728 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 1,25,485 क्यूसेक और ओखला बैराज से 1,65,145 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसके कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 24-48 घंटे बेहद दिल्ली-एनसीआर के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि जलस्तर में और बढ़ने की आशंका है.