दिल्ली का तापमान आज सबसे कम! हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी! 2 डिग्री तक पहुंचा पारा

दिल्ली में प्रचंड ठंड की वजह से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. हालांकि आज की सुबह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह बताई गई है. आज का तापमान 2 डिग्री पहुंच चुका था.

ANI
Shanu Sharma

दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और शीतलहर की वजह से आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आज यानी रविवार को दिल्ली ने इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की, जहां न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

शहर के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच चुका है, जिससे सुबह के समय घर से निकलना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

बारिश के बाद गिरा तापमान 

आयानगर इस बार दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका साबित हुआ, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम और रिज क्षेत्रों में भी तापमान 3-4 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह शीतलहर और गहरा गई है. शनिवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई, जिसने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया.

 प्रमुख स्थानों का तापमान 

  • सफदरजंग में अधिकतम तापमान 20.2° सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 4.8° सेल्सियस दर्ज किया गया  
  • पालम में अधिकतम 16.2° सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 3.0° सेल्सियस दर्ज किया गया  
  • लोधी रोड में अधिकतम 20.0° सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान  4.6° सेल्सियस दर्ज किया गया  
  • रिज में अधिकतम 20.0° सेल्सियस,वहीं  न्यूनतम तापमान  3.7° सेल्सियस  दर्ज किया गया  
  • आयानगर में अधिकतम 19.0° सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 2.9° सेल्सियस दर्ज किया गया  

सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 12 जनवरी (सोमवार) के लिए दिल्ली में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. हालांकि, 13 जनवरी से स्थिति में सुधार की उम्मीद है. 13 से 16 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान बढ़कर 8 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा. इस दौरान हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है, लेकिन शीतलहर और बारिश का कोई बड़ा अलर्ट नहीं है. लोगों को खासकर बुर्जुर्गों और बच्चों को बच कर रहने की सलाह दी गई है.