दिल्ली में रविवार नवंबर माह का सबसे ठंडा दिन दर्ज, गैस चैंबर बनी राजधानी में पारा लुढ़कने से लोग और ज्यादा बेहाल
दिल्ली में रविवार को नवंबर के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम तापमान 24.3°C दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8°C तक गिरा. कोहरे की संभावना के साथ ठंड में और बढ़ोतरी देखने को मिली.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल नवंबर ने ठंड के पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा नवंबर दिवस साबित हुआ, जब राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम दर्ज किया गया और यह 24.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज
मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दर्ज हुआ 24.3°C तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है. इससे पहले दूसरे स्थान पर रहने वाला तापमान 25°C था, जो कुछ दिन पहले रिकॉर्ड हुआ था.
पिछले वर्ष की तुलना में, नवंबर 2024 में ठंड ने ज्यादा असर दिखाया. IMD के डेटा के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में न्यूनतम अधिकतम तापमान 23.5°C था, जो 18 नवंबर 2023 को रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि, इस बार ठंड ने औसत मानकों की तुलना में अधिक तेजी से दस्तक दी है.
पांच साल में सबसे ठंडा नवंबर
दिल्ली में इस साल नवंबर का महीना पिछले पांच वर्षों में सबसे ठंडा रहा. रात का तापमान कई मौकों पर 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो तीन साल में सबसे कम है. पूरा महीना ठंडक भरा रहा और औसत न्यूनतम तापमान 11.5°C दर्ज किया गया.
स्टैटिस्टिक्स क्या कहता है?
डेटा के मुताबिक, इस साल अब तक शहर का सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पिछले साल यह 9.5 डिग्री सेल्सियस था, और 2023 में यह 9.2 डिग्री सेल्सियस था. पिछले साल, औसत न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2023 में यह 12 डिग्री सेल्सियस, 2022 में 12.3 डिग्री सेल्सियस और 2021 में 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार को दिल्ली में कोहरा छाए रहने की चेतावनी
IMD ने चेतावनी दी है कि सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. तापमान में गिरावट का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है, जिससे यातायात और उड़ानों पर भी कुछ असर पड़ सकता है.
फिलहाल दिल्लीवासी नवंबर की कड़ाके की ठंड का अहसास दिसंबर के आगमन से पहले ही करने लगे हैं, और मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
और पढ़ें
- कमला पसंद घराने की बहू खुदकुशी मामले में पति-सास के खिलाफ मामला दर्ज, मां और भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
- दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम! खतरनाक टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, पाकिस्तान में बैठा सरगना दे रहा था निर्देश
- दिल्ली के वसंत कुंज के पास बेकाबू हुई तेज रफ्तार मर्सिडीज, तीन को कुचला, एक की मौत