menu-icon
India Daily

Delhi-NCR Rain: दिल्ली में बारिश ने हालात और किए खतरनाक, कालिंदी कुंज, वासुदेव घाट, यमुना बाजार में आई बाढ़

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश की चपेट में हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार होती बारिश के चलते यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस वजह से निकटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Flooding in Kalindi Kunj, Vasudev Ghat, Yamuna Bazaar
Courtesy: x

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश की चपेट में हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार होती बारिश के चलते यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस वजह से निकटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट है, जहां बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कई राज्यों और शहरों ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, शिमला और जम्मू-कश्मीर में बुधवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यह कदम बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. 

पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना का जलस्तर

दिल्ली में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार को पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना का जलस्तर 206.03 मीटर दर्ज किया गया, जिसके चलते यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया.

कालिंदी कुंज, विश्वकर्मा कॉलोनी और वासुदेव घाट डूब गए 

बुधवार को जलस्तर और बढ़कर 207 मीटर तक पहुंच गया, जिससे दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कालिंदी कुंज, विश्वकर्मा कॉलोनी और वासुदेव घाट जैसे क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

राहत और बचाव कार्य शुरू

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित किए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मथुरा रोड पर भारी बारिश के कारण यातायात जाम और वाहनों की धीमी गति ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाढ़ की चेतावनी

मानसून के इस कहर के बीच, भारत ने पाकिस्तान को सतलुज नदी में बाढ़ की "उच्च संभावना" की चेतावनी दी है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, "भारत ने सतलुज नदी में बाढ़ आने की 'उच्च संभावना' के बारे में चेतावनी दी है." यह चेतावनी सीमा पार बाढ़ के खतरे को देखते हुए दी गई है.