Delhi Encounter: दिल्ली में एनकाउंटर, नंदू गैंग के दो शार्पशूटर पुलिस से मुठभेड़ में हुए ढेर, गैंगस्टर नेटवर्क को लगा तगड़ा झटका

दिल्ली के जाफरपुर कालां में पुलिस और नंदू गैंग के शार्पशूटर्स के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो शार्पशूटर्स घायल हुए और गिरफ्तार कर लिए गए. दोनों 28 अगस्त को चावला क्षेत्र में हुई फिरौती और धमकी की घटना में वांछित थे. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में गैंग की गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी मिलेगी.

Social Media
Km Jaya

Delhi Encounter: दिल्ली के जाफरपुर कालां इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नंदू गैंग के दो शार्पशूटर्स के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी 28 अगस्त को चावला थाना क्षेत्र में हुई फिरौती और धमकी की घटना में वांछित थे.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदू गैंग के शार्पशूटर इलाके में सक्रिय हैं. इसी आधार पर स्पेशल सेल ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान दोनों आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस के रोकने पर दोनों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी और वे घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया.

फायरिंग और फिरौती मांगने आरोप

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय नवीन निवासी रोहतक और 26 वर्षीय अनमोल कोहली निवासी अंबाला कैंट के रूप में हुई है. इनमें से एक शार्पशूटर है जबकि दूसरा गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का काम करता था. दोनों का नाम हाल ही में 28 अगस्त को चावला क्षेत्र में हुई फायरिंग और फिरौती मांगने की घटना में सामने आया था. उस दौरान एक व्यवसायी को धमकाया गया था.

आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय 

अधिकारियों ने बताया कि नंदू गैंग लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. गैंग फिरौती, धमकी और रंगदारी जैसे मामलों में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को गैंग की अन्य योजनाओं और गतिविधियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान 

पुलिस का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी नंदू गैंग के नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी सफलता है. पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. स्पेशल सेल की इस कार्रवाई को दिल्ली में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के बड़े प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. फिलहाल दोनों आरोपियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनके ठीक होने के बाद पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी.