दिल्ली: शाहबाद डेरी में मुठभेड़, नंदू गैंग के दो बदमाशों को पैर में लगी गोली; हुई गिरफ्तारी

Delhi Gangwar: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ दो लोगों से हुई. ये दोनों बदमाश नंदू गैंग के बताए जा रहे हैं. 

Imran Khan claims

Delhi Gangwar: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ दो लोगों से हुई. ये दोनों बदमाश नंदू गैंग के बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये लोग हाल ही में हुई दीपक की हत्या से जुड़े हैं, जो एक मशहूर गैंगस्टर मंजीत महल का भतीजा था. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में गिरोह के कुछ सदस्य छिपे हुए हैं. 

जब क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में गिरोह के एक सदस्य के पैर में गोली लग गई. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दीपक की गोली मारकर की थी हत्या:

27 जून को बवाना में दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दीपक की हत्या उसकी छोटी बेटी के सामने की गई थी. माना जा रहा है कि यह हमला मंजीत महल के गिरोह और नंदू गिरोह के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा है. बता दें कि मंजीत महल फिलहाल तिहाड़ जेल में है, लेकिन अपराध जगत में अभी भी उसका दबदबा बना हुआ है.

शाहबाद डेयरी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दो लोगों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उनकी क्राइम हिस्ट्री रही है. वो नंदू गिरोह के करीबी हैं. वो नंदू गिरोह के नेताओं के करीबी हैं. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने गिरोह के शीर्ष सदस्यों के आदेश पर हत्या को अंजाम दिया है.

इस घटना के बाद, पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की गैंग लड़ाई या बदला लेने वाले हमलों को रोका जा सके. क्राइम ब्रांच ने कहा कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि वे दिल्ली में गैंग हिंसा पर नकेल कसना जारी रखते हैं.

India Daily