मंगोलपुरी में 25 साल के युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

दिल्ली के मंगोलपुरी में चार युवकों ने 25 वर्षीय आकाश पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर जांच तेज कर दी है.

social media
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में दिनदहाड़े चार युवकों ने एक 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी. पीड़ित जान बचाने के लिए एक घर में घुसा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ वार किए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.

दिनदहाड़े हुई खौफनाक वारदात

मंगोलपुरी के एन-ब्लॉक में बुधवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चार युवकों ने आकाश नाम के युवक पर अचानक चाकुओं से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बिना किसी डर के सड़क पर ही वार शुरू कर दिए. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आकाश गंभीर रूप से घायल हो चुका था. यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

जान बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं मिली राहत

हमले के दौरान आकाश ने अपनी जान बचाने के लिए पास के एक घर में घुसने की कोशिश की. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन हमलावर उसे वहां भी नहीं बख्शा. घर के अंदर घुसकर उस पर कई बार चाकू से वार किए गए. गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यहां देखें वीडियो

कौन था आकाश, क्या हो सकता है कारण

मृतक आकाश मंगोलपुरी का रहने वाला था और सड़क किनारे ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. पड़ोसियों के मुताबिक वह शांत स्वभाव का मेहनती युवक था. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस गैंगवार और पुराने विवाद समेत हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.