सुसाइड बॉम्बर उमर का वीडियो आया सामने, दिल्ली कार ब्लास्ट से पहले फर्राटेदार अंग्रेजी में क्या कुछ कहा?
दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर नबी का नया वीडियो सामने आया, जिसमें वह अंग्रेजी में आत्मघाती बम हमलों को सही ठहरा रहा है. यह वीडियो आतंकियों के मनोविज्ञान की समझ के लिए अहम साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के आरोपी उमर नबी का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में उमर अकेले कैमरे के सामने बैठकर अंग्रेजी में आत्मघाती बम हमलों के बारे में बोल रहा है और उन्हें सही ठहरा रहा है.
वीडियो में उसकी बातचीत में इत्मीनान और स्पष्ट सोच दिखाई दे रही है. इस वीडियो से आतंकी उमर की मानसिकता और उसकी सोच का विश्लेषण करना आसान है, जो जांच एजेंसियों और सुरक्षा विशेषज्ञों के लिए अहम हो सकता है.
वीडियो में सुसाइड बॉम्बिंग के बारे में बोल रहा उमर
वीडियो में उमर नबी कहता है कि लोग सुसाइड बॉम्बिंग को समझने में नाकाम रहते हैं. वह बताता है कि लोग यह नहीं समझते कि बम विस्फोट या आत्मघाती हमला वास्तव में क्या होता है. वीडियो में उमर अंग्रेजी में विस्तार से बात कर रहा है और आत्मघाती हमलों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर जोर दे रहा है. वह कहता है कि ऐसे हमले मानसिक दृष्टि से खतरनाक हैं और जो लोग इसे अपनाते हैं, वे मृत्यु की निश्चितता मान लेते हैं, जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है.
इत्मीनान से बैठकर बनाया वीडियो
उमर आगे कहता है कि ऐसी सोच लोकतांत्रिक और इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकती. ये विचार जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं. वीडियो में उमर इत्मीनान से बैठा है और गंभीर स्वर में बातें कर रहा है. उसका यह वीडियो आतंकियों के मनोविज्ञान को समझने के लिए महत्वपूर्ण है. हालांकि वीडियो में आगे के विचार सामने नहीं आए, लेकिन उसके शुरुआती वक्तव्य से उसकी मानसिकता का पता चलता है.
यहां देखें वीडियो
लाल किला धमाका और मृतकों का आंकड़ा
गौरतलब है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. धमाका उस समय हुआ जब कार में बैठे आरोपी उमर ने खुद को उड़ा लिया था. धमाके में उसके शरीर के कई हिस्से बिखर गए. इस घटना ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया.
जांच और डीएनए पुष्टि
जांच एजेंसियों ने आतंकी उमर की मां का डीएनए सैंपल लेकर पुष्टि की है कि कार चलाने वाला व्यक्ति उमर नबी ही था. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों से संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच अभी भी जारी है और विस्फोट के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा करना एजेंसियों की प्राथमिकता है.
विस्फोटक और फरीदाबाद से लिंक
इस केस का संबंध फरीदाबाद में बरामद 2900 किलो विस्फोटक से भी जुड़ा हुआ है. जांच एजेंसियां इस विस्फोटक का स्रोत और सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी हैं. यह साबित करता है कि धमाका एक संगठित और विस्तृत साजिश का हिस्सा था, जिसमें कई लोग और नेटवर्क शामिल थे.
जांच एजेंसियों के लिए अहम है वीडियो
उमर का यह वीडियो जांच एजेंसियों और आतंक विरोधी विशेषज्ञों के लिए अहम है. इससे आतंकी मानसिकता और आत्मघाती हमलों की तैयारी के पीछे की सोच का विश्लेषण करना आसान हो सकता है. वीडियो से आतंकी रणनीति और मानसिक प्रक्रिया की जानकारी मिल सकती है.
इनपुट- नासिर खान
और पढ़ें
- सुसाइड बॉम्बर उमर का वीडियो आया सामने, दिल्ली कार ब्लास्ट से पहले फर्राटेदार अंग्रेजी में क्या कुछ कहा?
- ED ने अल फलाह यूनिवर्सिटी पर मारी रेड, दिल्ली ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
- दिल्ली पर हमास जैसे घातक हमले की थी योजना, सफल हो जाता प्लान तो आ सकती थी इजरायल जैसी तबाही