Year Ender 2025

Delhi AQI Today: दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, द्वारका और आनंद विहार में घुटने लगा लोगों का दम

Delhi AQI Today: दिल्ली में सर्दी की दस्तक के साथ ही वायु प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि पराली जलाने, वाहन उत्सर्जन और तापमान में गिरावट से हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है.

Social Media
Babli Rautela

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बुधवार और गुरुवार की सुबह प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, गुरुवार सुबह 4:45 बजे दिल्ली का औसत AQI 210 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं कुछ इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया.

सुबह 7 बजे तक का प्रमुख AQI डेटा:

  • आनंद विहार – 345
  • वजीरपुर – 325
  • द्वारका सेक्टर 8 – 314
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस – 307
  • सीआरआरआई मथुरा रोड – 307

इन आंकड़ों के अनुसार, 38 मॉनिटरिंग सेंटर्स में से पांच ने हवा की गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि 20 केंद्रों पर यह ‘खराब’ और 13 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में रही. दिल्ली का औसत 24 घंटे का AQI 233 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है.

क्या बताती है AQI श्रेणी?

सीपीसीबी के मानक के अनुसार:

  •  0–50: अच्छा (Good)
  •  51–100: संतोषजनक (Satisfactory)
  •  101–200: मध्यम (Moderate)
  •  201–300: खराब (Poor)
  •  301–400: बहुत खराब (Very Poor)
  •  401–500: गंभीर (Severe)

यानी 300 से ऊपर पहुंचने का मतलब है — सांस लेना तक मुश्किल हो सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों के लिए.

वाहन उत्सर्जन और पराली बनी बड़ी वजह

डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में परिवहन (वाहन उत्सर्जन) का सबसे बड़ा योगदान है, जो कुल प्रदूषण का 16.7% है.
इसके अलावा, पराली जलाने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. सैटेलाइट आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 6 राज्यों में कुल 136 स्टबल बर्निंग के केस दर्ज किए गए,

  •  उत्तर प्रदेश: 46
  •  पंजाब: 11
  •  हरियाणा: 7
  •  दिल्ली: 1

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं के साथ धुआं नीचे फंस जाता है, जिससे हवा की गति धीमी हो जाती है और प्रदूषक तत्व जमीन के करीब बने रहते हैं.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.5°C और न्यूनतम 18.3°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है. आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन हवा की गति कम होने से प्रदूषक तत्वों के फैलने में दिक्कत होगी, जिससे प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है.