दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार, 400 के पार पहुंचा AQI; खराब विजिबिलिटी का हवाई यातायात पर बड़ा असर
तेज ठंड और प्रदूषण के चलते बुजुर्गों और बीमार लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग और डॉक्टरों ने लोगों को बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: गुरुवार सुबह दिल्ली में मौसम और प्रदूषण ने मिलकर लोगों की परेशानी बढ़ा दी. एक तरफ घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर दिखाई देना बेहद मुश्किल हो गया, वहीं दूसरी ओर हवा की गुणवत्ता भी काफी खराब हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है.
400 के पार पहुंचा AQI
तेज ठंड और प्रदूषण के चलते बुजुर्गों और बीमार लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग और डॉक्टरों ने लोगों को बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि इस समय दिल्ली की हवा सेहत के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगभग आपातकाल जैसी हो गई है. CPCB के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 दर्ज किया गया है, जो खतरनाक स्तर माना जाता है.
औसत AQI- 401 (खतरनाक)
PM2.5 स्तर- 251
PM10 स्तर- 336
मास्क पहनने की सलाह
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की हवा में आंखों में जलन, गले में खराश और सांस फूलने जैसी समस्याएं आम हैं. दिल और फेफड़ों के मरीजों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है. बच्चों और बुजुर्गों को सुबह की सैर से बचने और बाहर निकलते समय N95 मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर केवल 200 मीटर रह गई. तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण दिल्ली-NCR की सड़कों पर ट्रैफिक धीमा रहा और कई जगह वाहन चलाना मुश्किल हो गया.
उड़ानों पर असर, एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी
IGI एयरपोर्ट- CAT III सिस्टम के जरिए उड़ानों का संचालन जारी है, लेकिन उड़ानों में देरी की संभावना बनी हुई है.
इंडिगो एयरलाइंस- दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, वाराणसी, गुवाहाटी और रांची समेत कई शहरों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है. यात्रियों से कहा गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की स्थिति
हालांकि पूरे शहर की हवा बेहद खराब है, लेकिन कुछ इलाकों में हालात थोड़े बेहतर हैं. बवाना और IGI एयरपोर्ट क्षेत्र में AQI क्रमशः 189 और 180 दर्ज किया गया, जो बाकी इलाकों से बेहतर है.
और पढ़ें
- गलत दिशा में ड्राइविंग करने पर लिया जाएगा क्रिमिनल एक्शन, दर्ज होगी FIR; दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव
- दिल्ली में मस्जिद के पास बवाल करने वाले दंगाइयों पर ऐक्शन शुरू, FIR के बाद पकड़े गए 10 पत्थरबाज, CCTV से खुल रही परतें
- दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पुलिस पर फेंके गए पत्थर जवाब में आए आंसू गैस के गोले