Lakshmibai कॉलेज में गोबर पर विवाद, DUSU अध्यक्ष ने प्रिंसिपल के ऑफिस को गोबर से लेपा- VIDEO
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला के दफ्तर की दीवारों पर गोबर पोत दिया.
DUSU President Smearing Cow Dung: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में मंगलवार को एक नया विवाद सामने आया जब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रोणक खत्री ने कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्युषा वात्सला के ऑफिस की दीवारों पर गोबर पोछ दिया. यह कदम कॉलेज के एक वायरल वीडियो के बाद उठाया गया, जिसमें प्रिंसिपल को कक्षा की दीवारों पर गोबर लगाने के बाद तापमान को कम करने का दावा करते हुए देखा गया था.
प्रत्युषा वात्सला ने इस कदम को एक शोध परियोजना का हिस्सा बताया, जो 'सतत शीतलन विधियों' पर आधारित है. उनका कहना था कि यह प्रक्रिया पारंपरिक और प्राकृतिक तरीकों से तापमान को नियंत्रित करने की दिशा में एक पहल थी. हालांकि, छात्रों ने इस पर कड़ा विरोध जताया.
प्रिंसिपल ऑफिस हुआ गोबर कूल्ड
खत्री और अन्य छात्रों का आरोप था कि प्रिंसिपल ने छात्रों से बिना अनुमति लिए यह कदम उठाया और उनका कहना था, 'अगर आपको शोध करना है तो अपने घर पर करें, कॉलेज में नहीं.' खत्री ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब प्रिंसिपल को भी एसी हटाकर यही 'प्राकृतिक शीतलन' का अनुभव करना चाहिए.
प्रिंसिपल ने दी सफाई
प्रिंसिपल ने 13 अप्रैल को इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा, 'यह प्रक्रिया एक शोध परियोजना के तहत चल रही है, और एक सप्ताह बाद हम इसके बारे में अधिक जानकारी साझा करेंगे.' उन्होंने कहा कि उनकी कार्रवाई को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है और इसमें कोई हानि नहीं है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक इस विवाद पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि पहले यह बताया गया था कि यह पहल पर्यावरण मित्र तापमान नियंत्रण के वैज्ञानिक तरीकों की खोज से संबंधित थी.