नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा ऑपरेशन, 150 लोग गिरफ्तार, 40 से ज्यादा हथियार और ड्रग्स जब्त

नए साल में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. जैसे-जैसे नए साल का जश्न करीब आ रहा है, दिल्ली पुलिस और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस ने लोगों को सुरक्षित रखने और नए साल से पहले क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पूरे शहर में रातभर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: नए साल में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. जैसे-जैसे नए साल का जश्न करीब आ रहा है, दिल्ली पुलिस और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस ने लोगों को सुरक्षित रखने और नए साल से पहले क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पूरे शहर में रातभर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है. इस स्पेशल ड्राइव के दौरान, पुलिस ने लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार, ड्रग्स और अवैध शराब समेत कैश जब्त किया है. 

इस कार्रवाई का मुख्य मकसद क्राइम को रोकना है और छुट्टियों के बिजी मौसम में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह बड़ी कार्रवाई साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत की गई. बता दें कि पुलिस ने यह ऑपरेशन पूरी रात चलाया. इस दौरान साउथ ईस्ट दिल्ली में कई जगहों पर कोऑर्डिनेटेड रेड शामिल थीं. पुलिस टीमों ने एक साथ मिलकर कई सेंसिटिव और क्राइम प्रोन इलाकों को कवर किया.

साउथ ईस्ट दिल्ली में रात भर चली तलाशी:

पुलिस अधिकारियों ने उन जगहों पर सही से तलाशी ली जिन्हें क्राइम एक्टिविटीज के लिए सेंसिटिव माना जाता है. इन जगहों को इंटेलिजेंस इनपुट और पिछले क्राइम रिकॉर्ड के आधार पर चुना गया था. बता दें कि ऑपरेशन के दौरान, 1000 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की. सभी की सही वेरिफिकेशन और जांच की गई, जिसके बाद, 150 लोगों को अलग-अलग अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया. इसमें अवैध रूप से हथियार रखना, ड्रग्स और क्रिमिनल एक्टिविटिज में शामिल होना शामिल है.

रेड के दौरान, पुलिस ने 40 से ज्यादा हथियार बरामद किए. इनमें अवैध फायरआर्म्स, चाकू और ब्लेड जैसे धारदार हथियार शामिल थे. इसके साथ ही, ड्रग्स और बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की गई. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया है कि तलाशी के दौरान अलग-अलग जगहों से कई लाख रुपये का कैश बरामद किया गया.

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करना:

सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन आघात को एक अहम कदम बताया. साथ ही कहा कि त्योहारों और नए साल के जश्न के दौरान, भीड़, पार्टियों और रात में आवाजाही बढ़ने के कारण क्राइम रेट बहुत अपराध दर अक्सर बढ़ जाती है. किसी भी घटना को रोकने के लिए, पुलिस ने पहले से कार्रवाई करने और संगठित क्रिमिनल ग्रुप्स और अपराधियों को टारगेट करने का फैसला किया.