'बीजेपी कूड़े के नए ढेर बनाकर दिल्ली को बना रही 'कैंसर कैपिटल'', भलस्वा का कूड़ा किराड़ी में डालने पर सौरभ भारद्वाज का हमला

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह समस्या सिर्फ किराड़ी तक सीमित नहीं है. जल्द ही AAP अन्य इलाकों के वीडियो जारी करेगी, जहां भलस्वा और अन्य लैंडफिल से कचरा शिफ्ट किया जा रहा है.

India daily
Hemraj Singh Chauhan

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर कूड़े के नए ढेर बनाकर राजधानी को 'कैंसर कैपिटल' बनाने का आरोप लगाया है.  उन्होंने कहा कि भलस्वा लैंडफिल का कचरा किराड़ी इलाके में डालकर सरकार गरीब पूर्वांचली निवासियों की सेहत से खिलवाड़ कर रही है. प्लास्टिक और रसायनों से भरे इस कचरे से जमीन, हवा और भूजल लगातार दूषित हो रहा है, जो ट्यूबवेल के पानी को जहर बना सकता है और इलाके के लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की सौगात दे सकता है.

मंगलवार को AAP मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के 15 साल के एमसीडी शासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा ने दिल्ली को तीन बड़े कूड़े के पहाड़ दिए, जो आज राजधानी के लिए कलंक बने हुए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद इन पहाड़ों की जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे लंबे समय से भाजपा पार्षद रही हैं और तब एमसीडी पर भाजपा का पूरा कब्जा था. बिना योजना के कचरा जमा करने से समस्या बढ़ी.  AAP के सत्ता में आने के बाद इस दिशा में ठोस प्रयास शुरू हुए.

सौरभ भारद्वाज ने पिछले 6-7 महीनों में भाजपा की कारगुजारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार दिल्लीवासियों, खासकर गरीब पूर्वांचलियों के साथ छल कर रही है. आने वाली पीढ़ियों को कैंसर जैसी बीमारियां देकर भाजपा अपना एजेंडा चला रही है. 

सोमवार को किया था किराड़ी का दौरा

सोमवार को किराड़ी इलाके का दौरा करने पर वे स्तब्ध रह गए. वहां नजर भर कचरे के ढेर दिखे, जहां भलस्वा से हजारों ट्रक कूड़ा लाकर डाला गया है. बदबू और धूल इतनी तेज है कि एक घंटे में ही आंखों में जलन और गले में खराश शुरू हो जाती है. हम दो घंटे रुके तो असर महसूस हुआ, लेकिन स्थानीय लोग कैसे जी रहे हैं? उन्होंने बताया कि कचरे में प्लास्टिक, पॉलीथिन और विभिन्न केमिकल्स की मोटी परतें बिछाई गई हैं, जो रोहिणी और किराड़ी के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रही हैं. कुछ जगहों पर नए कूड़े के पहाड़ बन चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने भलस्वा के कचरे को हटाने का वादा किया था, लेकिन उसे सिर्फ किराड़ी शिफ्ट किया जा रहा है. भाजपा दिल्ली को ठगने का काम कर रही है. यमुना प्रदूषण पर भी फर्जीवाड़ा किया, जिसके बाद झाग बढ़ने से मुख्यमंत्री अब उसकी चर्चा तक नहीं करतीं. वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग और AQI पर धोखाधड़ी के बाद अब कूड़े पर बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है, ताकि भलस्वा का कचरा कम दिखे.

कैंसर का कारण बनेगा- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह समस्या सिर्फ किराड़ी तक सीमित नहीं है. जल्द ही AAP अन्य इलाकों के वीडियो जारी करेगी, जहां भलस्वा और अन्य लैंडफिल से कचरा शिफ्ट किया जा रहा है. वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों से चर्चा की जानी चाहिए कि यह केमिकल युक्त कचरा स्वास्थ्य पर क्या असर डालेगा. सांस की बीमारियां तो होंगी ही, बारिश में कचरे से निकलने वाला 'लीचेट' नामक जहरीला तरल पदार्थ जमीन में रिसकर भूजल को हमेशा के लिए खराब कर देगा. किराड़ी जैसे क्षेत्रों में लोग मुख्य रूप से ट्यूबवेल पर निर्भर हैं, जो अब जहर बन सकता है और कैंसर का कारण बनेगा.

'दिल्ली को 'कैंसर कैपिटल' बनाने पर तुली'

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार दिल्ली को 'कैंसर कैपिटल' बनाने पर तुली है. झूठे प्रचार के लिए छोटे बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है. वैज्ञानिक विश्लेषण से पता चलेगा कि प्लास्टिक और रसायनों की परतें कैसे नुकसान पहुंचा रही हैं.

सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने घर के सामने एक ट्रक कचरा क्यों नहीं डलवातीं? उनकी कोठी के पास पार्क है, वहां भलस्वा का कचरा बिछा दें. इसी तरह LG और DDA चीफ के घरों के पार्कों में भी कचरा डालें. अगर यह इतना फायदेमंद है, तो LG हाउस में जहां बड़े-बड़े लोग समोसे खाते हैं, वहां भी एक ट्रक कचरा क्यों नहीं लगाते?AAP नेता ने दिल्लीवासियों से अपील की कि इस फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाएं, ताकि भाजपा की ऐसी नीतियां रुक सकें और राजधानी को स्वच्छ, स्वस्थ बनाया जा सके.