Manish Sisodia Scam: दिल्ली में शिक्षा के नाम पर बड़ा खेल? सिसोदिया-जैन से पूछताछ के लिए ACB ने जारी किया समन
Manish Sisodia Scam: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में अनियमितताओं के मामले में एसीबी ने जांच तेज कर दी है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है, जहां उनसे कथित घोटाले को लेकर पूछताछ होगी.

Manish Sisodia Scam: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर हुए कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने अपनी जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.
ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून, 2025 को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है. अभी तक दोनों नेताओं ने इस समन पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस मामले में ACB ने 30 अप्रैल को FIR दर्ज की थी. आरोप है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 क्लासरूम के निर्माण में लागत को अनावश्यक रूप से बढ़ाया गया. इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने को करीब 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
शिक्षा मॉडल पर सवाल
AAP सरकार का शिक्षा मॉडल देशभर में सराहा गया, लेकिन इस जांच ने उसकी साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्लासरूम निर्माण का काम PWD के अंतर्गत किया गया था, जिसमें अब भारी गड़बड़ियों की जांच हो रही है. जांच की खबर सामने आते ही दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है. जहां आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है, वहीं विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर AAP को घेरा है.
पहले से जेल में रहे हैं दोनों नेता
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पहले से ही शराब नीति घोटाले में जेल में हैं. वहीं सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल जा चुके हैं. अब क्लासरूम निर्माण से जुड़े इस नए मामले ने दोनों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
AAP सरकार में थे अहम मंत्री
सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री थे, जबकि सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे अहम विभागों को संभालते थे. यही विभाग अब सवालों के घेरे में हैं.
Also Read
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इस स्थिति में गर्भपात कराने की दी मंजूरी
- दिल्ली सरकार ने लॉन्च की वायु प्रदूषण निवारण योजना 2025, जानें स्वच्छ हवा के लिए क्या उठाए जाएंगे कदम?
- दिल्ली के कालिंदी कुंज में दिव्यांग महिला की गला घोंटकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में लड़की को ले जाता दिखा आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार