menu-icon
India Daily

दिल्ली-NCR के लिए सरकार का बड़ा तोहफा! बनने जा रहे हैं 13 नए मेट्रो स्टेशन, पढ़ें रूट से जुड़ी डिटेल्स

केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के फेज-5 (ए) में तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है. 12,014 करोड़ रुपये की इस परियोजना से 16 किमी नेटवर्क बढ़ेगा, 13 नए स्टेशन बनेंगे और ट्रैफिक व प्रदूषण कम होगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
दिल्ली-NCR के लिए सरकार का बड़ा तोहफा! बनने जा रहे हैं 13 नए मेट्रो स्टेशन, पढ़ें रूट से जुड़ी डिटेल्स
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली और मेट्रो के तीन नए लक्ष्यों को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय राजधानी में सीमेंट और प्लास्टर को बढ़ाने वाले प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति भवन में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मेट्रो चरण-5 (ए) के तहत 12,014.91 करोड़ रुपये की सजावट को हरी झंडी दी गई.

इन रिसर्च के पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में करीब 16 किलोमीटर का विस्तार होगा. सूक्ष्म मेट्रो नेटवर्क लगभग 395 किमी का है, जो कि 400 किमी से अधिक होगा. इस विस्तार के तहत कुल 13 नए स्टेशन बनाये जाएंगे, जिसमें से 3 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. सरकार के अनुसार, इन सभी बिल्डरों का निर्माण कार्य लगभग तीन साल में पूरा होगा.

तीन नए कॉरिडोर को मिली मंजूरी

इस चरण में जिन तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी मिली है, उनमें पहला रामकृष्ण आश्रम मार्ग से भारत जाते हुए इंद्रप्रस्थ तक का रहस्य है. इसकी लंबाई करीब 9.9 किमी होगी. इस रूट की शुरुआत पश्चिमी, उत्तरी और पुरानी दिल्ली से हुई, मध्य दिल्ली से और बेहतर होगा. यह गैलरी सेंट्रल विस्टा क्षेत्र के अनुकूल पथ, इंडिया गेट, भारत पैवेलियन और सेंट्रल सचिवालय जैसे अहम् एशिया को जोड़ता है. इस रोज ऑफिस जाने वाले करीब 60 हजार कर्मचारी और करीब 2 लाख कर्मचारी सीधे मेट्रो से आसानी से पहुंच की सुविधा.

दूसरी गैलरी एरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक लंबाई, लंबाई लंबाई 2.26 किमी होगी. इस रूट से एयरपोर्ट के त्रिस्तरीय टर्मिनल टर्मिनल में मेट्रो से जुड़ें. इससे यात्रियों को टर्मिनल टर्मिनल में काफी सुविधा होगी और समय की बचत होगी. तीसरी गैलरी तुगलकाबाद से कालिंदी कुज तक होगी, लंबाई लंबाई 3.9 किमी होगी. इस रुट के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. अब यात्रियों को भारी चक्कर में अकेले और सीधे कनेक्शन मिल की सुविधा नहीं मिलेगी. 

नए मेट्रो स्टेशन बनाने का उद्देश्य?

लागत के बारे में बात करें तो कोरिया आश्रम-इंद्रप्रस्थ छात्रावास पर 9,570.4 करोड़ रुपये, एरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर 1,419.6 करोड़ रुपये और तुगलकाबाद-कालिंदी कॉलेज छात्रावास पर 1,024.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार का कहना है कि इन नए मेट्रो रूट्स से सड़कों पर भीड़ कम होगी, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी.