शादी के 20 दिन बाद नवविवाहिता ने खाया जहर! कनेर के बीज से मौत, पूर्व प्रेमी पर लगे ब्लैकमेल के गंभीर आरोप

Gaurela Pendra Marwahi News: गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा में रहने वाली आरती बंजारे की 22 दिन पहले सोन बचरवार गांव के युवक से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी. दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का वादा किया था.

social media
Anvi Shukla

Gaurela Pendra Marwahi News: छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता आरती बंजारे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरती ने जहरीला कनेर का बीज खाकर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी महज 22 दिन पहले ही पेंड्रा थाना क्षेत्र के सोन बचरवार गांव के युवक से पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी.

आरती की शादी के बाद उसके मायके वालों ने उसे 'चौथिया' रस्म के लिए घर बुलाया था. पांच दिन पहले ही वह अपने मायके सारबहरा लौटी थी. परिजनों ने बताया कि अचानक एक दिन आरती ने अपनी भाभी को बताया कि उसने कनेर का बीज खा लिया है और अब उसकी मौत निश्चित है. यह सुनते ही घर में हड़कंप मच गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजन आरती को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत की खबर के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. आरती की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों ने पूर्व प्रेमी पर प्रताड़ना और मानसिक ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद भी पूर्व प्रेमी आरती को परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में थी और यही कारण बना उसकी आत्महत्या का.

पुलिस ने शुरू की जांच

गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, 'परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अगर आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

मां-बाप की आंखों में आंसू, न्याय की गुहार

आरती के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोषी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए ताकि उन्हें अपनी बेटी की मौत का बदला मिल सके.