मशरूम की सब्जी खाते ही 8 लोग पहुंच गए अस्पताल, 3 की हालत नाजुक
प्राकृतिक चीजें हमेशा फायदेमंद नहीं होतीं, खासकर जब जानकारी अधूरी हो. सूरजपुर की यह घटना लोगों के लिए एक सबक है कि बिना पहचान वाले मशरूम या जंगली चीजें खाने से पहले सौ बार सोचें.
एक जैसे दिखने वाले फल-सब्जी खाना कितना खतरनाक हो सकता है वो आप इस ताजा मामले से पता लगा सकते हैं. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जंगल से लाकर बनाई गई मशरूम की सब्जी ने लोगों की तबीयत बिगाड़ दी. डेडरी और कोरया गांव के दो परिवारों के 8 सदस्य, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, बीमार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल से मशरूम लाकर सब्जी बनाई और खाते ही थोड़ी ही देर में सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. गांववालों ने बिना देर किए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
जंगल से लाए मशरूम बने जानलेवा
डेडरी और कोरया गांव के लोग जंगल से मशरूम तो लाए, लेकिन ये नहीं पहचान पाए कि वो जहरीले हैं या खाने लायक. जैसे ही इन मशरूमों से बनी सब्जी खाई गई, कुछ देर में उल्टी, चक्कर और बेचैनी जैसे लक्षण दिखने लगे.
अस्पताल में मचाया हंगामा
इलाज के दौरान एक युवक को मशरूम का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने अस्पताल में ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस वजह से इलाज में दिक्कतें आईं और अन्य मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.
झाड़-फूंक का सहारा भी लिया
परिजनों ने मेडिकल इलाज के साथ-साथ एक स्थानीय बैगा को भी बुलाया और अस्पताल के अंदर ही युवक पर झाड़-फूंक शुरू कर दी. इससे माहौल और भी अजीब बन गया.
डॉक्टरों की चेतावनी
जिला अस्पताल सूरजपुर के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बिना जानकारी के जंगल से लाए गए मशरूम न खाएं. ये जहरीले हो सकते हैं और जान के लिए खतरा बन सकते हैं.
प्राकृतिक चीजें हमेशा फायदेमंद नहीं होतीं, खासकर जब जानकारी अधूरी हो. सूरजपुर की यह घटना लोगों के लिए एक सबक है कि बिना पहचान वाले मशरूम या जंगली चीजें खाने से पहले सौ बार सोचें.
और पढ़ें
- 'हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा', महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर चल रहे महासंग्राम के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार! बलरामपुर और राजनांदगांव में भारी बारिश, अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी
- Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में 30 जून को होगी मूसलाधार बारिश, आंधी-पानी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट