Weather IMD

Road Blockade In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किया चक्काजाम, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में 33 जिलों में नाकेबंदी

Road Blockade In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज, 22 जुलाई 2025 को, राज्य के 33 जिलों में चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है.

Social Media
Babli Rautela

Road Blockade In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज, 22 जुलाई 2025 को, राज्य के 33 जिलों में चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, और सरगुजा संभागों में प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और शहरों के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन होगा, जिससे यात्रियों और मालवाहक वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

हालांकि, कांग्रेस ने स्कूल बसों और एम्बुलेंस को इस नाकेबंदी से छूट दी है. यह आंदोलन, जिसे कांग्रेस ने 'लोकतंत्र बचाओ आंदोलन' का नाम दिया है, ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देता है.

रायपुर में नाकेबंदी

रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता VIP रोड पर श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर), धरसींवा, धनेली, मैग्नेटो मॉल के सामने, और मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर आरंग, अभनपुर, तिल्दा, और खरोरा में चक्काजाम करेंगे. रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा, 'हमारी यह नाकेबंदी केंद्र सरकार और ईडी की विपक्ष को दबाने की साजिश के खिलाफ है.' इस प्रदर्शन से रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे दोपहर 12 से 2 बजे तक नाकेबंदी करेंगे. शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया, 'यह आंदोलन ईडी की बदले की कार्रवाई के खिलाफ है.' कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया सहित कई नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस दौरान बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर यातायात प्रभावित हो सकता है

सरगुजा और बस्तर में भी चक्काजाम

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में बनारस रोड पर BTI के पास कांग्रेस कार्यकर्ता चक्काजाम करेंगे. यह मार्ग छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ता है, और भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही के कारण यहां भीड़ बढ़ने की संभावना है. जिला कांग्रेस कमेटी ने वैकल्पिक मार्ग जैसे नवापारा रोड और इंडस्ट्रियल एरिया रोड का उपयोग करने की सलाह दी है. बस्तर में जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा, जिससे जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर असुविधा हो सकती है.

दुर्ग संभाग में छह स्थानों पर चक्काजाम की योजना है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. रायगढ़ में कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास नाकेबंदी होगी, जहां खरसिया, लैलूंगा, और धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक शामिल होंगे. जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने कहा, 'मालवाहक वाहनों और डंपरों को रोका जाएगा, लेकिन आपातकालीन वाहनों को छूट दी जाएगी.'