Dhamtari Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी में नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या, पति को थी बेवफाई की आशंका
Dhamtari Murder Case: पुलिस के अनुसार, आरोपी धनेश्वर पाटिल ने मंगलवार शाम अपने घर में अपनी नवविवाहित पत्नी मीनाक्षी पाटिल का गला काटकर हत्या कर दी.

Dhamtari Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 26 वर्षीय धनेश्वर पटेल ने अपनी नवविवाहिता पत्नी मीनाक्षी पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी को पत्नी की वफादारी पर शक था, जिस कारण दोनों के बीच अकसर विवाद होता था.
मंगलवार शाम को धनेश्वर के माता-पिता घर पर नहीं थे. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में धनेश्वर ने दरांती से मीनाक्षी का गला काट दिया. घटना स्थल पर ही मीनाक्षी की मौत हो गई. इस दौरान घर में कोई नहीं था.
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. कमरे से हत्या में इस्तेमाल की गई दरांती बरामद की गई और आरोपी धनेश्वर को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब आगे की जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस काम कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूछताछ में किया आरोप कबूल
नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया, 'पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. वह मीनाक्षी के बाहर जाने या किसी से बात करने पर अक्सर झगड़ा करता था.' उन्होंने आगे बताया, 'घटना वाले दिन दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी.'
पति-पत्नी के बीच तनाव
पुलिस ने बताया कि मीनाक्षी मूल रूप से मुजगहन गांव की थी और शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. मीनाक्षी के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.
Also Read
- IAS transfer in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, पांच अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां
- Chattisgarh Breaking News: IED ब्लास्ट में हुई ASP आकाश राव की मौत, कई जवान बुरी तरह घायल, सुकमा में खौफ का माहौल!
- छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 50 कोविड पॉजिटिव मरीज; स्वास्थ्य विभाग ने दी गंभीर चेतावनी