सड़क को बनाया स्टंटबाजी का मैदान, कोरबा में छात्रों की फेयरवेल पार्टी की डर्टी पिक्चर वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा पुलिस हरकत में आई है. पुलिस वाहन मालिकों की पहचान कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

@media24india
Sagar Bhardwaj

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल फेयरवेल की खुशी में छात्रों ने खुलेआम खतरनाक स्टंट्स (करतब) किए. छात्र जिनमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल थे, तीन चलती काली स्कॉर्पियो में सवार होकर वीडियो बनाते और सेल्फी लेते नजर आए. कोई खिड़की से बाहर लटक रहा है तो कोई मोबाइल कैमरे में इंस्टाग्राम रील शूट कर रहा है. यह सब कोरबा के बालको इलाके की पब्लिक रोड पर हुआ.

होटल में थी स्कूल की फेयरवेल पार्टी

जानकारी के मुताबिक यह घटना जनवरी की शुरुआत में हुई. छात्रों ने TP नगर स्थित होटल महाराजा में स्कूल फेयरवेल पार्टी रखी थी. होटल पहुंचने से पहले और पार्टी के बाद भी ये छात्र शहर में घूमते रहे और खतरनाक पोज में वीडियो बनाते रहे. होटल के अंदर के वीडियो में केक काटते और डांस करते हुए छात्र नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि यह सब जानबूझकर किया गया.

सोशल मीडिया पर अपलोड हुई रील

वीडियो में एक तेज पंजाबी गाना बज रहा है और छात्र इस पर हुड़दंग काटते नजर आ रहे हैं. पंजाबी गाने के साथ इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है.

एक्शन में पुलिस, होगी कड़ी कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा पुलिस हरकत में आई है. पुलिस वाहन मालिकों की पहचान कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हाईकोर्ट पहले भी दे चुका है चेतावनी

इस तरह के मामलों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. बिलासपुर में हुए एक स्टंट मामले में कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए साफ तौर पर कहा था कि सड़क पर स्टंट और जश्न मनाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए सबक बने. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है और नियम सबके लिए बराबर हैं.