'सॉरी मम्मी, पापा...', इंजीनियरिंग छात्रा ने की आत्महत्या; सुसाइड नोट में बताई ये वजह
रायगढ़ में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ने परीक्षा और आर्थिक दबाव के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने माता पिता की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने की बात लिखी है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मृत छात्रा की पहचान प्रिंसी कुमारी के रूप में हुई है, जो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थी और कंप्यूटर साइंस में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा थी.
वह पुंजीपत्रा के पास स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रही थी. पुलिस के अनुसार, शनिवार रात छात्रा ने अपने हॉस्टल कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी तब सामने आई, जब परिजनों से संपर्क न होने पर हॉस्टल प्रशासन को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण किया.
क्यों की आत्महत्या?
दरवाजा अंदर से बंद था और खिड़की से देखने पर छात्रा फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा लंबे समय से पढ़ाई के दबाव में थी. उसे सेकेंड ईयर की परीक्षा के साथ फर्स्ट ईयर के बैकलॉग विषयों की भी परीक्षा देनी थी.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. नोट में छात्रा ने लिखा है कि वह अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. उसने पढ़ाई और परिवार पर पड़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर भी चिंता जाहिर की है. नोट में उसने मम्मी पापा से माफी मांगते हुए अपनी असफलता का जिक्र किया है.
परिजनों के क्या बताया?
परिजनों ने बताया कि प्रिंसी के फर्स्ट सेमेस्टर में पांच विषयों में बैकलॉग थे. वह री एग्जाम की तैयारी कर रही थी और पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में थी. परिजनों ने बताया कि हाल ही में उसने सेमेस्टर फीस के लिए लगभग एक लाख रुपये किस्तों में मांगे थे. परिवार को इस बात की भनक नहीं थी कि वह इतनी मानसिक परेशानी से गुजर रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
और पढ़ें
- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की थमी रफ्तार, 7 ट्रेनें रद्द; सफर करने पहले यहां चैक करें पूरी लिस्ट
- Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर चोट, सुकमा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 नक्सली
- शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व CM की करीबी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार; क्या भूपेश बघेल तक पहुंचेंगी जांच की आंच?