छतीसगढ़ में आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, इस तरह चेक कर पाएंगे अपना नाम; पढ़ें प्रोसेस

अगर आप छतीसगढ़ में रहते हैं तो आज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने वाली है. इस लिस्ट में आपको अपना नाम कैसे चेक करना है, चलिए जानते हैं.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

छत्तीसगढ़: चुनाव आयोग (EC) आज छत्तीसगढ़ के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने वाला है. यह कदम केंद्रीय चुनाव अधिकारियों द्वारा उठाया जा रहा है, जिससे वोटर लिस्ट को सही और अप-टू-डेट बनाया जा सके. इस ड्राफ्ट लिस्ट को तैयार करने से पहले अधिकारियों ने पूरे राज्य में घर-घर जाकर डिटेल्स को वेरिफाई किया था. इस दौरान, चुनाव कर्मचारियों ने वोटर डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स चेक करने के लिए घरों का दौरा किया था.

जब अधिकारी वेरिफिकेशन कर रहे थे तो उन्हें मौजूदा वोटर लिस्ट में कई दिक्कतें आईं. कई लोगों के नाम गायब थे तो कुछ ऐसे लोग थे जिनकी मौत हो चुकी थी. इसी जानकारी के आधार पर चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल तैयार किया है, जिसे आज पब्लिश किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि फाइनल वोटर लिस्ट 21 फरवरी, 2026 को पब्लिश की जाएगी.

वोटर्स दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्ति:

इस लिस्ट को जारी किए जाने के बाद लोगों को किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए एक विंडो खोली गई है. 23 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 तक, नागरिक इस लिस्ट में गलतियों को ठीक करा सकते हैं. अगर उन्हें किसा का नाम एड कराना है या भी उन्हें ड्राफ्ट में कई गलती नजर आती है, तो उसकी रिक्वेस्ट सबमिट की जा सकती है. इन दावों से संबंधित सुनवाई और आधिकारिक नोटिस 14 फरवरी, 2026 तक जारी रहेंगे. इससे वोटर्स को फाइनल लिस्ट जारी होने से पहले गलतियों को ठीक करने के लिए काफी समय मिलेगा.

आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना वोटर स्टेटस:

  • सबसे पहले वोटर्स को voters.eci.gov.in पर जाना होगा. 

  • इसके बाद Search Your Name In E-roll पर क्लिक करें. 

  • फिर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपनी एंट्री देखने के लिए अपने EPIC नंबर या पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करें. 

  • नए वोटरों को जरूरी घोषणा के साथ फॉर्म 6 जमा करना होगा. 

  • यह BLO, ECINet ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है.

SIR फॉर्म स्टेटस चेक करें:

  • वोटर अपने फॉर्म सबमिशन का स्टेटस ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं. 

  • इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर Fill Enumeration Form पर क्लिक करना होगा. 

  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें, OTP से लॉग इन करें.

  • अपना राज्य चुनें और अपना EPIC नंबर डालें. 

  • अगर सिस्टम दिखाता है कि फॉर्म पहले ही सबमिट हो चुका है, तो डिटेल्स के लिए अपने BLO से संपर्क करें.

  • अगर खाली फॉर्म दिखता है, तो इसका मतलब है कि डेटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है.