छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा! गुटखा थूकने के चलते पलटी इनोवा कार, 1 की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आकाश ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला, जिससे उसका नियंत्रण खो गया, जिससे गाड़ी कई बार पलटी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते एक कारोबारी की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते समय गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान जैकी गेही (31) के रूप में हुई, जो बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा के कपड़ा कारोबारी थे. रविवार देर रात एक पार्टी में शामिल होने के बाद जैकी ने अपने दोस्त आकाश चंदानी को सुबह 1:30 बजे फोन कर घर ले जाने के लिए बुलाया. आकाश अपने दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ जैकी को लेने पहुंचे। आकाश गाड़ी चला रहे थे, पंकज आगे की सीट पर थे, और जैकी पीछे बैठे थे.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने आगे बताया कि बिलासपुर-रायपुर राजमार्ग पर गाड़ी चलाते समय आकाश ने अचानक गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला. जिसके कारण गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया, और वह डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई.
तीनों यात्री गाड़ी से निकले बाहर
बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों यात्री गाड़ी से बाहर गिर गए. जिसमें जैकी गेही डिवाइडर के पास एक धातु संरचना से टकराए, जिससे उनकी छाती, सिर और कंधों में गंभीर चोटें आईं. जिसके चलते जैकी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, आकाश और पंकज भी गाड़ी से बाहर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद अनियंत्रित इनोवा एक पार्क किए गए कॉमर्शियल गाड़ी से टकराई और चार-पांच बार और पलटने के बाद एक स्थिर एर्टिगा कार से जा टकराई, जिसके चालक को गाड़ी शुरू करने या भागने का मौका नहीं मिला. वह भी घायल हो गया.
घटना CCTV में हुई कैद
वहीं, ये पूरा हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें गाड़ी के पलटने और एक यात्री के खंभे से टकराने का दृश्य दिखा. राहगीरों की सूचना पर आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. फिलहाल, पुलिस ने इलाके को सील कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों और मलबे को हटाया.