शादी का झांसा देकर लड़की को लाया घर, 4 महीने तक रेप करने के साथ करता रहा है ये घिनौना काम
अंबिकापुर से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के अनुसार, यह शर्मनाक घटना अंबिकापुर के दरिमा इलाके में हुई.
Ambikapur News: महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया में दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में यह चिंता का विषय बन गया है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं जो मानवता को शर्मसार कर देती हैं. नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर, मासूमों को खिलौनों का लालच देकर और युवतियों को शादी का झूठा सपना दिखाकर दरिंदे अपनी घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
इसी कड़ी में अंबिकापुर से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के अनुसार, यह शर्मनाक घटना अंबिकापुर के दरिमा इलाके में हुई.
युवती के साथ की मारपीट
आरोपी युवक ने युवती को अपने घर पर रखा और उसे शादी करने का भरोसा दिलाया. लेकिन, उसका असली चेहरा तो कुछ और ही था. इस हैवान ने उस युवती के साथ एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे चार महीने तक लगातार दुष्कर्म किया. पीड़िता जब भी उससे शादी की बात करती, तो वह उसे बेरहमी से पीटता था.
आरोपी को किया गिरफ्तार
युवक की लगातार की जा रही इन क्रूर हरकतों से तंग आकर आखिरकार युवती की हिम्मत जवाब दे गई. उसने इंसाफ की उम्मीद में दरिमा थाने का दरवाजा खटखटाया और उस धोखेबाज युवक के खिलाफ अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना एक बार फिर छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े करती है. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी को उसके किए की सख्त सजा मिलेगी. यह घटना समाज के हर वर्ग के लिए एक सबक है कि हमें महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.