AIIMS Raipur Student Suicide: मेडिकल छात्र की खुदकुशी से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखा- वर्क प्रेशर और नींद नहीं आती थी
AIIMS Raipur Student Suicide: रायपुर में 26 वर्षीय पीजी छात्र डॉ. ए रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में वर्क प्रेशर और अनिद्रा का जिक्र करते हुए माफी मांगी, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षिक दबाव की चिंताजनक स्थिति का पता चलता है.

AIIMS Raipur Student Suicide: AIIMS रायपुर से फॉरेंसिक मेडिसिन की तयारी करने वाले 26 साल के पीजी छात्र डॉ. ए रवि कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शनिवार दोपहर रायपुर के कबीर नगर स्थित उनके किराए के कमरे में सामने आई, जब उनका शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया.
मौके से एक छोटा सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें केवल तीन शब्द लिखे थे: 'वर्क प्रेशर, नींद पूरी न होना, सॉरी.' यह नोट उनके मानसिक दबाव और नींद की कमी की ओर इशारा करता है, जिससे संभवतः उन्होंने यह कदम उठाया.
रूममेट ने दी पुलिस को सूचना
डॉ. रवि कुमार मूल रूप से हैदराबाद के निवासी थे. उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2023 में AIIMS रायपुर में एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन में दाखिला लिया था. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में छुट्टी मनाकर लौटे थे.
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, जब उनके रूममेट ने कई बार दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने अन्य छात्रों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब प्रवेश किया, तो डॉ. रवि कुमार का शव पंखे से लटका मिला.
AIIMS प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस ने 'एक्सिडेंटल डेथ' का मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच अभी जारी है और सुसाइड नोट को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. AIIMS रायपुर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि डॉ. रवि कुमार हाल ही में छुट्टियों से लौटे थे. उन्होंने कहा, 'वर्क प्रेशर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, जांच के नतीजों के बाद ही संस्थान कोई बयान देगा.'
मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल
यह घटना एक बार फिर मेडिकल छात्रों पर बढ़ते दबाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे छात्रों के लिए मानसिक सहयोग और काउंसलिंग की व्यवस्था बेहद जरूरी है.
Also Read
- 'वो मुझ पर जादू-टोना कर रही थी', 12 साल की लड़की को कुल्हाड़ी से काटने के बाद बोला शख्स
- CGBSE Result 2025: मई में किस तारीख को होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी? इन स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस मार्क्स
- Tragic Road Accident: शराब के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और उनके 3 महीने के बच्चे की मौत