क्या सच में चूहे और दीमक खा गए 7 करोड़ का धान? छत्तीसगढ़ के कवर्धा से आया चौंकाने वाला मामला
कवर्धा जिले में 7 करोड़ रुपये का धान गायब होने पर अधिकारियों ने चूहे और दीमक को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं फर्जी बिल, एंट्री और CCTV छेड़छाड़ के आरोपों ने पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया है.
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां समर्थन मूल्य पर खरीदे गए करीब 7 करोड़ रुपये के धान के गायब होने की बात सामने आई है. इस मामले में अधिकारियों का दावा है कि धान न तो चोरी हुआ है और न ही बेचा गया है, बल्कि इसे चूहे, दीमक और कीड़ों ने खा लिया है. इस दलील के बाद प्रदेश की धान संग्रहण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
यह मामला कवर्धा जिले के बाजार चारभाठा और बघर्रा धान संग्रहण केंद्रों से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में इन केंद्रों पर कुल 7 लाख 99 हजार क्विंटल धान खरीदा गया था. जांच के दौरान 26 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई. अकेले बाजार चारभाठा केंद्र से 22 हजार क्विंटल धान गायब बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है.
जिला विपणन अधिकारी ने क्या बताया?
जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि धान में आई कमी मौसम के प्रभाव और चूहे, दीमक व कीड़ों के कारण हुई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कवर्धा जिले की स्थिति बेहतर है. अधिकारियों के इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है, क्योंकि इसे अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
किस पर लगे आरोप?
मामले में नया मोड़ तब आया, जब बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र के प्रभारी पर गंभीर आरोप दर्ज किए गए. आरोप है कि उन्होंने डैमेज धान खरीदी के फर्जी बिल बनाए, धान की आवक जावक में फर्जी एंट्री की, मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई और CCTV कैमरों से छेड़छाड़ की. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद संबंधित प्रभारी को पद से हटा दिया गया है.
CCTV से क्यों की गई छेड़छाड़?
नियमों के अनुसार यदि धान की मात्रा 2 प्रतिशत से अधिक कम पाई जाती है, तो पहले निलंबन और जांच तथा उसके बाद एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यदि धान वास्तव में चूहे और दीमक ने खा लिया, तो फर्जी बिल और एंट्री किसने की. CCTV से छेड़छाड़ क्यों की गई और कर्मचारी को हटाने की जरूरत क्यों पड़ी.
और पढ़ें
- क्रिसमस पर मॉल में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत, जेल से बाहर आते ही नायकों जैसा हुआ स्वागत; देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, सुकमा-बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किए 14 नक्सली ढेर!
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को मिली जमानत, 200 करोड़ मिलने का दावा