हंसी-मजाक की वजह से आग बबूला हो गया छोटा भाई, तलवार उठाकर काट दी बड़े भाई की नाक
बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. वहां पर मुंगेर जिले में छोटे भाई ने शराब के नशे में धुत होकर बड़े भाई पर हमला कर दिया और उनकी नाक काट दी.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक छोटी सी मजाक की बात इतनी बड़ी हिंसा में बदल गई कि एक व्यक्ति की नाक तलवार से काट दी गई. यह घटना रामायण काल की शूर्पणखा वाली कहानी की याद दिला गई है. मामूली विवाद ने परिवार में इतना बड़ा हादसा कर दिया कि अब पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में यह घटना हुई. यहां चौधरी टोले के रहने वाले अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज के साथ उनके चचेरे भाई का हंसी-मजाक को लेकर झगड़ा हो गया. दिन में कई बार दोनों के बीच बात बढ़ी लेकिन हर बार मामला शांत हो जाता था. परिजनों के अनुसार यह सब सिर्फ मजाक की वजह से था. कोई गंभीर बात नहीं थी लेकिन शाम को स्थिति बिगड़ गई.
शराब के नशे में किया हमला
देर शाम चचेरे भाई प्रदीप चौधरी शराब पीकर घर लौटा. वह घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा और अपशब्द कहने लगा. यह सब सुनकर अजय चौधरी उन्हें समझाने के लिए बाहर गए. वे भाईचारे के नाते बात को सुलझाना चाहते थे. हालांकि, नशे में धुत प्रदीप ने अचानक तलवार उठा ली और अजय पर हमला कर दिया.
वार इतना तेज था कि अजय की नाक का लगभग पूरा हिस्सा कट गया. खून बहने लगा और अजय लहूलुहान हो गए. अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच जारीपरिजनों ने तुरंत घायल अजय को असरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने पहली सहायता दी लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भागलपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने शुरु की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. असरगंज थाने की टीम ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि उन्हें कभी नहीं पता था कि हंसी-मजाक की छोटी बात इतने खतरनाक रूप में बदल जाएगी. शराब ने पूरी स्थिति को बेकाबू कर दिया.
परिवार में मचा कोहराम
यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. परिवार वाले सदमे में हैं. छोटी-छोटी बातों पर नियंत्रण खोने से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, यह इस घटना से साफ दिखाई देता है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.