Khan Sir Arrest: पटना में क्यों धरे गए खान सर? बिहार पुलिस उठाकर ले गई

शुक्रवार को प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने फेमस कोचिंग संस्थान के संचालक और शिक्षा के क्षेत्र में चर्चित खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया. हालांकि, एक घंटे बाद खान सर को पुलिस ने रिहा कर दिया, जबकि दिलीप को थाने में रखा गया.

Social Media
Gyanendra Sharma

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू नहीं करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी पटना में अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और दिनभर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही. शुक्रवार को प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने फेमस कोचिंग संस्थान के संचालक और शिक्षा के क्षेत्र में चर्चित खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया. हालांकि, एक घंटे बाद खान सर को पुलिस ने रिहा कर दिया, जबकि दिलीप को थाने में रखा गया. 

खान सर, जिन्होंने पहले ही आंदोलनरत छात्रों का समर्थन करने का वादा किया था, धरनास्थल पर पहुंचे और BPSC परीक्षा के विरोध में अभ्यर्थियों के साथ खड़े होकर अपनी आवाज उठाई. उनकी मौजूदगी से प्रदर्शन में और भी जोश आ गया. 

आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज

इससे पहले दिन में, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया था, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई थी. इसके बाद खान सर भी छात्र-आंदोलन में शामिल हुए और उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू करने की मांग की. 

गर्दनीबाग थाना पुलिस द्वारा खान सर और दिलीप को हिरासत में लेने के बाद प्रशासन की ओर से यह बयान आया कि जल्द से जल्द प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया था. 

BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की मांग

इस घटना के बाद, छात्रों और कोचिंग संचालकों के बीच प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के परिणामों में कुछ ऐसे चिह्नित क्षेत्रीय असमानताएं देखने को मिली हैं, जिन्हें सुधारने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का होना जरूरी है.