IND Vs SA

सीतामढ़ी पहुंची 'वोटर अधिकार यात्रा', माता जानकी मंदिर में राहुल-तेजस्वी ने की आरती

मंदिर में पत्रकारों ने राहुल से बात करनी चाही, लेकिन वो बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए. राहुल गांधी की यात्रा रीगा मिल चौक, सुप्पी होते हुए बैरगनिया पटेल चौक पहुंचेगी. सीतामढ़ी के बाद राहुल दोपहर 3 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे.

Social Media
Gyanendra Sharma

Voter Rights Yatra: बिहार में वोट अधिकार यात्रा का आज 12वां दिन है. राहुल गांधी आज सतीमढ़ी के पुनौराधाम पहुंचे और माता सीता का आशीर्वाद लिया. उनके साथ तेजस्वी यादव भी थे. राहुल गांधी पूजा करने के बाद आग अपनी यात्रा पर निकल गए.

मंदिर में पत्रकारों ने राहुल से बात करनी चाही, लेकिन वो बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए. राहुल गांधी की यात्रा रीगा मिल चौक, सुप्पी होते हुए बैरगनिया पटेल चौक पहुंचेगी. सीतामढ़ी के बाद राहुल दोपहर 3 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे. लंच के बाद दोपहर 3.30 में गांधी चौक से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. रात में बेतिया के मीना रेजिडेंशियल पैलेस में आराम करेंगे.

राहुल गांधी ने  बीजेपी और चुनाव आयोग विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के जरिए बिहार के मतदाताओं के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया है.