‘देश में आतंकवाद स्वीकार नहीं…’ तेजस्वी यादव ने सेना को किया सलाम
Tejashwi Yadav On India Strikes: आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Tejashwi Yadav On India Strikes: आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा है कि भारत देश में आतंकवाद को कभी भी स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही तेजस्वी ने भारतीय सेनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने माताओं, बहनों और राष्ट्र के सम्मान की रक्षा की है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सभी 140 करोड़ लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. यहां देखें पोस्ट-
आतंकी संगठनों पर मिसाइल से हमले:
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी संगठनों पर मिसाइल से हमले किए हैं जिनमें मुरीदके और बहावलपुर शामिल हैं. ये आतंकी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ हैं. ये हमले रात 1:44 बजे किए गए. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की जान चली गई थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश इसका जवाब जोरदार तरीके से देगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.