Tejashwi Yadav Controversies: तेज प्रताप के 'प्रेम पोस्ट' ने बढ़ाया बवाल, लालू परिवार फिर विवादों में घिरा; जानिए 5 बड़े घोटाले
Tejashwi Yadav Controversies: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर अनुष्का यादव संग 12 साल के रिश्ते का दावा किया, जिससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
Tejashwi Yadav Controversies: 25 मई 2025 को तेज प्रताप यादव के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक चौंकाने वाला पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नामक युवती के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का दावा किया. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई. तेज प्रताप पहले से ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले में उलझे हुए हैं, ऐसे में इस नए खुलासे ने विवाद को और गहरा कर दिया.
इस मामले के तूल पकड़ते ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें परिवार से भी अलग करने की घोषणा की. उन्होंने इस व्यवहार को 'गैर-जिम्मेदाराना और नैतिकता के खिलाफ' बताया.
तेज प्रताप की सफाई और सियासी असर
तेज प्रताप यादव ने बाद में बयान दिया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और यह पोस्ट उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है. बावजूद इसके, पार्टी और परिवार का रुख बदलता नहीं दिखा. यह घटना आगामी बिहार चुनावों से पहले आरजेडी की छवि पर भी असर डालती दिख रही है.
लालू परिवार से जुड़े 5 बड़े विवाद
- चारा घोटाला: 1990 के दशक में सामने आए इस घोटाले में लालू यादव पर लगभग 950 करोड़ रुपये के सरकारी धन के गबन का आरोप लगा. उन्हें जेल जाना पड़ा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
- गुंडाराज के आरोप: लालू के मुख्यमंत्री कार्यकाल को 'जंगल राज' कहा गया, जब राज्य में अपराध, खासकर अपहरण के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई.
- मीसा भारती का फार्महाउस मामला: दिल्ली स्थित उनके फार्महाउस पर ED की छापेमारी हुई, जिसमें बेनामी संपत्ति और शेल कंपनियों के जरिए अवैध लेनदेन की बात सामने आई.
- बेनामी संपत्ति विवाद: 2017 में लालू परिवार पर अवैध जमीन और संपत्तियों को बेनामी नामों से खरीदने के आरोप लगे, जिसकी जांच अभी भी चल रही है.
- तेज प्रताप का निजी जीवन: तेज प्रताप की शादीशुदा जिंदगी और विवादित बयानों ने कई बार परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाया. अब अनुष्का विवाद ने नई चर्चा को जन्म दिया है.
और पढ़ें
- कौन हैं तेज प्रताप यादव? लालू के बेदखल बेटे और ऐश्वर्या राय के पूर्व पति के बीच '12 साल के साथी' को लेकर छिड़ा विवाद
- 'पत्नी के प्यार में...', वो Facebook पोस्ट जिसकी वजह से पार्टी से बाहर निकाल दिए गए तेज प्रताप
- 'ये सब चीजें हम बर्दाश्त नहीं', तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने जाने पर क्या बोले तेजस्वी यादव