दही-चूड़ा पर मिले दिल? तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी और तेजस्वी को दिया न्योता, सियासी गलियारों में मची हलचल
तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति पर आयोजित दही-चूड़ा भोज के लिए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आमंत्रित किया है. इस पहल ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है.
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर पारिवारिक मुलाकात और सियासी संकेतों ने हलचल तेज कर दी है. राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने दही-चूड़ा भोज के लिए परिवार को आमंत्रित किया. इस निमंत्रण के बहाने उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की. यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं.
10 सर्कुलर रोड पर पारिवारिक मुलाकात
मंगलवार को तेज प्रताप यादव पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड बंगले पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आशीर्वाद लिया और पारिवारिक माहौल में कुछ वक्त बिताया. इसके अलावा, उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी बातचीत की, जो राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा का विषय बन गई.
दही-चूड़ा भोज का न्योता
तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपने परिवार को औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा. तेज प्रताप ने इस भोज को 'ऐतिहासिक दही-चूड़ा महाभोज' बताया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की, जहां उन्होंने पारिवारिक मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा
अपने पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा कि उन्होंने परिवार से मिलकर आशीर्वाद लिया और तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम का निमंत्रण दिया. उन्होंने अपनी भतीजी कात्यायनी के साथ बिताए पल का भी जिक्र किया. इस भावनात्मक संदेश ने समर्थकों के साथ-साथ राजनीतिक विश्लेषकों का भी ध्यान खींचा और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.
आरजेडी से निष्कासन और सियासी संकेत
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को उनके 'अनुशासनहीन व्यवहार' और 'पारिवारिक मूल्यों के उल्लंघन' के आरोप में लालू यादव ने आरजेडी से निष्कासित कर दिया था. ऐसे में परिवार के साथ उनकी यह मुलाकात कई संकेत दे रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम पार्टी में संभावित वापसी की दिशा में बढ़ाया गया प्रयास हो सकता है.
बीजेपी नेताओं के साथ भी दिखे तेज प्रताप
दिलचस्प बात यह है कि तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित दही-चूड़ा कार्यक्रम में भी शिरकत की. इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. एक दिन पहले ही तेज प्रताप ने विजय सिन्हा को अपने घर के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था, जिससे सियासी हलकों में चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
और पढ़ें
- 'नीतीश कुमार अभिभावक की तरह हैं...', आरसीपी सिंह की घर वापसी से क्या बिहार में बदलेंगे सियासी समीकरण?
- 'खरमास के बाद कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है...', डिप्टी CM के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे तेज प्रताप; दिया बड़ा संदेश
- शादी के डेढ़ साल बाद पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग! घर में घुसकर दामाद का किया मर्डर, क्या है पूरी सनसनीखेज कहानी?