Nasa World News Lok Sabha Elections 2024 Sanjay Nirupam Priyanka Chaturvedi Eknath Shinde Stock Market

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगे हाथ क्यों जोड़ लिए?

Tejaswhi Yadav on PM Modi: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के चर्चित बयान का जवाबा देते हुए अपील की है कि वह मुद्दे की बात करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पीएम मोदी के आगे हाथ जोड़ रहे हैं.

India Daily Live

 

 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अब पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह पीएम मोदी के आगे हाथ जोड़ रहे हैं कि वह मुद्दे की बात करें. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के बच्चों की संख्या को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या कोई इतने बच्चे पैदा करता है?

अब तेजस्वी यादव ने कहा है, 'बड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. बिहार की प्रगति और विकास पर चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री को नफरत की राजनीति छोड़कर प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. युवा, व्यापारी, किसान, महिलाएं और हर वर्ग देश में समान मुद्दे हैं, यानी गरीबी, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और खराब अर्थव्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए.'

बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि अगर उसकी सरकार बन गई तो सभी की संपत्तियों का सर्वे कराया जाएगा और उसे सबमें बराबर-बराबर बांट दिया जाएगा.