बिहार नगर निकाय उपचुनाव के तारीखों का ऐलान, 28 जून को मतदान, 30 जून को परिणाम

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव के तहत मुख्य पार्षद की 3 सीटों, उपमुख्य पार्षद की 3 सीटों और वार्ड पार्षद की 45 सीटों के लिए मतदान होगा.

Imran Khan claims
Social Media

बिहार के छह नगर निकायों में उपचुनाव और आम चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि पूर्वी चंपारण के मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के कोचस, पटना के खुशरूपुर, नौबतपुर और विक्रम नगर पंचायतों में 28 जून 2025 को मतदान होगा. इस संबंध में संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मतगणना 30 जून को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव के तहत मुख्य पार्षद की 3 सीटों, उपमुख्य पार्षद की 3 सीटों और वार्ड पार्षद की 45 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा, छह नगर निकायों—पूर्वी चंपारण के मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के कोचस, पटना के खुशरूपुर, नौबतपुर और विक्रम में आम चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे. इन आम चुनावों में भी मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए मतदान होगा. यह पहली बार है जब इन क्षेत्रों में जनता सीधे अपने प्रतिनिधियों का चयन करेगी, क्योंकि पहले केवल वार्ड पार्षद ही इन चुनावों में हिस्सा ले सकते थे.

मतदान की प्रक्रिया और तैयारियां
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मतदाताओं की पहचान के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाए. पिछले नगर निकाय चुनावों में पहली बार फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) का उपयोग किया गया था, और इस बार भी इस तकनीक का इस्तेमाल संभावित है.

जिलों में मतदान केंद्रों की स्थापना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की व्यवस्था के लिए पहले ही काम शुरू हो चुका है. संबंधित जिलों के प्रशासन को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, जो नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लागू हो चुकी है. नामांकन की प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.

India Daily