'अब जेडीयू कार्यालय में मोदी जी की तस्वीर', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का उड़ाया मजाक

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपने दिल के मालिक नहीं रहे और राजनीतिक गलियारे में उनके लगातार बदलते रुख को उजागर किया.

Social Media
Gyanendra Sharma

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.  तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विश्वसनीयता की कमी है और वे अब बिहार को संभाल नहीं सकते. उन्होंने नीतीश कुमार का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि जेडीयू के दफ़्तर में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है.

उन्होंने कहा, वह अपने होश में नहीं हैं. यही कारण है कि जदयू कार्यालय में जहां कभी (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी की तस्वीर नहीं थी, अब उनकी तस्वीर है. यह वही मुख्यमंत्री हैं जिनके (प्रधानमंत्री मोदी से) हाथ मिलाने पर विवाद हो जाता था और वह हाथ मिलाने के बाद भाग जाते थे. अब उनके कार्यालय में मोदीजी की तस्वीर है.

नीतीश कुमार अब अपने दिल के मालिक नहीं रहे

आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपने दिल के मालिक नहीं रहे और राजनीतिक गलियारे में उनके लगातार बदलते रुख को उजागर किया. मुख्यमंत्री कहते हैं कि कुछ लोगों ने मुझे ले लिया, इसलिए मैं चला गया. फिर वे कहते हैं कि कुछ लोगों ने मुझे (दूसरी तरफ) ले लिया. वे अपने दिल के मालिक नहीं हैं. उनकी सहमति कहां है? उन्होंने कहा कि हर बार पलटने के बाद वे कहते हैं कि वे फिर से अपना रुख नहीं बदलेंगे. आप बार-बार सबूत देने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. उन्हें पता है कि उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. उम्र भी एक कारण है. वे बिहार को संभाल नहीं सकते.

राजद के पास बिहार को आगे ले जाने का विजन

उन्होंने कहा, मुझे एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बताइए जिसे उन्होंने संबोधित किया हो. देश और बिहार में इतनी सारी घटनाएं हुई हैं. क्या उन्होंने कोई इंटरव्यू दिया है? तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के पास बिहार को आगे ले जाने का विजन और जुनून है. एनडीए के "जंगलराज" के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. मुझे बताइए उन 17 महीनों में कौन सा जंगलराज आया? मैं दो बार उपमुख्यमंत्री बना. क्या जंगलराज आया? हमने नौकरियां दीं, निवेश लाया, नीतियां बनाईं, आरक्षण बढ़ाया. हम मुद्दों पर बात करते हैं हम लोगों के बीच रहते हैं.