'...पहले हो जाएगी मौत', लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर दी पप्पू यादव को धमकी

सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है. एक हफ्ते पहले भी पप्पू यादव को कूरियर से एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर उनके दिल्ली स्थित कार्यालय अर्जुन भवन को उड़ा दिया जाएगा.

Twitter
India Daily Live

बिहार से पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है और कहा है कि वो पाकिस्तान से बोल रहा है.इसके अलावा उसने कहा कि गोल्डी बरार ने उसे धमकी देने के लिए कही है. 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. कॉल करने वाले ने धमकी दी गई है कि पप्पू यादव को जन्मदिन से पहले ही उन्हें मार दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने आगे कहा कि गोल्डी भाई ने उसे फोन करने के लिए कहा है. उसने रविवार को भी फोन किया था लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी बार-बार उनके परिवार का जिक्र कर रहा था. जिस पर उन्होंने अपराधी को चेतावनी देते हुए कहा कि वो जितनी रेकी करनी है कर ले लेकिन उनके परिवार को बीच में न लाए. उन्होंने कहा,'उनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है, सरकार के सिस्टम से है तो वह हमें मरवाए लेकिन जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे.' पप्पू यादव ने आगे बता कि धमकी भरा ऑडियो उन्होंने सरकार को भेज दिया है. जिस पर आगे की कार्रवाई होगी.

फिर मिला पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी 
दरअसल एक हफ्ते पहले भी पप्पू यादव को कूरियर से एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसमें कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर उनके दिल्ली स्थित कार्यालय अर्जुन भवन को उड़ा दिया जाएगा. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकी भरे कॉल और मैसेज आ चुके हैं. कुछ समय पहले पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले एक शख्स महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया था हालांकि, पुलिस ने कहा था कि महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है. ताजा धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस के लिए एक बार फिर चुनौती खड़ी हो गई है, वे अब इस जांच में जुट गई है.

3 मिनट 57 सेकंड का ऑडियो आया सामने

बता दें, पप्पू यादव इन दिनों झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ताजा धमकी एक ऑडियो कॉल के जरिए मिली है. 3 मिनट 57 सेकंड के इस ऑडियो में धमकी देने वाला बार-बार कह रहा है कि वो पाकिस्तान से बोल रहा है. वो कह रहा है कि पहले भी नेपाल से फोन करके समझाने की कोशिश की गई थी लेकिन पप्पू यादव नहीं माने. अब उन्हें जान से मार दिया जाएगा.