menu-icon
India Daily

Breaking News: बिहार में सीट बंटवारे पर बड़ी खबर, उपेंद्र कुशवाहा को मनाने में जुटी बीजेपी!

Breaking News: बिहार में सीट बंटवारे पर बड़ी खबर.. उपेंद्र कुशवाहा को मनाने में जुटी बीजेपी. कुशवाहा को MLC की 1 सीट देने की तैयारी. 1 MLC सीट पर मान गए कुशवाहा !

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vinod tawde meets upendra kushwaha

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे के बाद उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरें सामने है. उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव में एक सीट दिए जाने के बाद से नाराज बताए जा रहे हैं. इसी बीच अब खबर है कि बीजेपी अपने सहयोगी दल के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा को मनाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है.

उपेंद्र कुशवाहा और विनोद तावड़े के बीच यह मुलाकात दिल्ली में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी की ओर से कुशवाहा को एमएलसी की एक सीट देने की पेशकश की गई और बीजेपी की इस पेशकश पर कुशवाहा मान भी गए हैं. 

'NDA की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा'

उपेंद्र कुशवाहा और विनोद तावड़े के बीच मुलाकात के बाद कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से मुलाकात हुई. हमने बिहार की सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की. वहीं, विनोद तावड़े ने लिखा कि यह पहले से ही तय था कि 1 लोकसभा सीट के साथ-साथ 1 विधान परिषद सीट, जो अब खाली है, आरएलएम को आवंटित की जाएगी. आज मैं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी से मिला और इस प्रतिबद्धता पर कायम रहने का आश्वासन दिया.