Shardiya Navratri 2025 Dussehra 2025 Asia Cup 2025

'भैया हम तो खुद परेशान हैं...', घूंघट में छिपी दुल्हन को लेकर इंटरनेट पर लगा अफवाहों का तांता; खुद खान सर ने दी सफाई

पटना में मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के बाद हुए रिसेप्शन में उनकी पत्नी ने पूरे समय घूंघट ओढ़ा रखा, जिससे उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा. इस बात को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और कई लोगों को यह जानने की उत्सुकता है कि खान सर की पत्नी आखिर हैं कौन?

Imran Khan claims
X

बिहार के पटना में मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के बाद हुए रिसेप्शन को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. 2 जून को हुए इस शानदार रिसेप्शन समारोह में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन सबकी नजरें जिस पर टिकी थीं वो है खान सर की दुल्हन, जो पूरे कार्यक्रम में घूंघट में ही रहीं. न किसी ने उनका चेहरा देखा, न ही कोई तस्वीर सामने आई. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर अफवाहों का तांता लग गया और कई लड़कियों की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि यही खान सर की पत्नी हैं.

इन वायरल हो रही फोटोज पर खुद खान सर को सफाई देनी पड़ी. जब मीडिया रिपोर्ट्स ने उनसे सीधा सवाल पूछा तो खान सर ने हंसते हुए कहा, 'भैया, हम तो परेशान हो गए हैं. पता नहीं लोग कहां-कहां से लड़कियों की फोटो लाकर मेरी बीवी बता रहे हैं. कोई एक लड़की की फोटो भेज रहा है और पूछ रहा है क्या ये आपकी पत्नी हैं?' उन्होंने साफ कहा कि किसी भी लड़की की फोटो यूं जोड़ देना गलत है.

'हमारी गांव की परंपरा, हमें ही समझ आती है'

जब उनसे पूछा गया कि आखिर उनकी पत्नी कौन हैं और कब ये सस्पेंस खत्म होगा, तो खान सर ने कहा, 'सस्पेंस की कोई बात नहीं है. सबसे पहले हमने बच्चों को बताया. बच्चों ने ही तो खान सर बनाया है.' उन्होंने आगे कहा कि गांव की परंपरा, गांव वालों को समझ आती है और शहर की शहर वालों को. मतलब साफ है कि वो अपनी संस्कृति और पारिवारिक मर्यादा में विश्वास रखते हैं और इसी वजह से दुल्हन ने घूंघट नहीं हटाया.

'पत्नी को क्या जवाब दूं?'

खान सर से जब पूछा गया कि उनकी पत्नी जब ये वायरल तस्वीरें देखती होंगी तो क्या कहती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मत पूछिए, मेरी क्या हालत हो जाती है. मैं खुद नहीं जानता कि उन्हें क्या जवाब दूं!' ये जवाब सुनकर उनके प्रशंसकों को जरूर हंसी तो आएगी, लेकिन इससे ये भी साफ है कि फर्जी तस्वीरें वायरल करना उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा है.

नेताओं से लेकर यूट्यूब स्टार्स पहुंचे रिसेप्शन में

इस रिसेप्शन समारोह में कई दिग्गज मौजूद थे. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राजद नेता तेजस्वी यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जैसे नेताओं ने खान सर को शादी की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे और नीतू मैम भी इस खास मौके पर उपस्थित रहे.

India Daily