'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं', लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने की घोषणा
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की छोटी बेटी ने एक्स पर लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं, संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार में फूट डलती नजर आ रही है. शनिवार को लालू यादव की छोटी बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ऐलान किया कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार ने नाता तोड़ रही हैं. एक्स पर उनकी इस पोस्ट ने भूचाल ला दिया है.
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, 'आरजेडी प्रमुख लालू यादव की छोटी बेटी ने एक्स पर लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं, संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.'
रोहिणी आचार्य का यह कदम न सिर्फ लालू परिवार बल्कि पूरे बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है.
तेज प्रताप पहले ही हो चुके हैं बागी
लालू यादव के परिवार में लगातार फूट पड़ती जा रही है. इससे पहले उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने परिवार से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बनाई और इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन वह चुनाव जीत नहीं सके. इन सब घटनाओं से साफ है कि राजद के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
लीडरशिप पर उठे सवाल
रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद आरजेडी में लीडरशिप को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव आरजेडी और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और रोहिणी ने उन्हीं पर आरोप लगाए हैं. संजय यादव को आरजेडी की रणनीति और इलेक्शन मैनेजमेंट का मस्तिष्क कहा जाता है. रोहिणी के इस्तीफे के बाद आरजेडी पर दबाव बढ़ गया है कि वह अपना स्टैंड क्लियर करे.
केवल 25 सीटों पर सिमटी आरजेडी
बता दें हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनावों में आरजेडी केवल 25 सीटों पर सिमट गई. वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया