Begusarai Most Polluted City: बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरी क्षेत्र बनकर उभरा है. स्विस संगठन IQ Air की रिपोर्ट में 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम 2.5 के साथ बेगूसराय सबसे दूषित नगर में शामिल किया गया है. जबकि पिछले साल 2022 में ये इस सूची में शामिल नहीं था. बेगूसराय के अलावा सहरसा, सिवान और कटिहार भी 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं. वहीं इस रिपोर्ट में दिल्ली को एक बार फिर सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बताया गया है.
इस रिपोर्ट के लिए दुनिया भर के वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों और सेंसर के एक व्यापक नेटवर्क से डाटा लिया जाता है. जिसमें कई संगठन, संस्थान और वैज्ञानिक शामिल होते हैं. 2023 की रिपोर्ट में 134 देशों में 7, 812 स्थानों को शामिल किया गया है, जबकि 2022 में 131 देशों के 7,323 स्थानों को शामिल किया गया था. रिपोर्ट में 134 देशों की लिस्ट में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में भारत तीसरे स्थान पर है, हालांकि 2022 में भारत वायु प्रदूषण के मामले में पूरी दुनिया में आठवें स्थान पर था.
दिलचस्प बात ये है कि दुनिया के सबसे खराब वायु प्रदूषण वाले 100 शहरों में से एक को छोड़कर सभी शहर एशिया के हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वायु प्रदूषण के कारण हर साल 70 लाख लोगों की अचानक मौत हो जाती है, इससे कैंसर, मधुमेह, अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी और स्ट्रोक जैसी परेशानी लोगों को होती है. प्रदूषण के हाई लेवल PM2.5 के संपर्क में आने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर की सूची में बेगूसराय का नाम शामिल होने के पीछे कई कारण है. इंडिया डेली लाइव के बिहार डिस्क के रिपोर्टर शिवपूजन झा का कहना है कि बेगूसराय में जो उद्योग हैं उनके ऊपर कोई रेगुलेशन नहीं है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह खुदाई की गई है जिसके चलते दिन भर धूल उड़ता रहता है. शहर में कई जगह कचरे के ढेर में आए दिन लोग आग लगा देते हैं कि जिसके वजह से भी प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन सब के अलावा शहर में तेल रिफाइनरी की वजह से भी प्रदूषण फैल रहा है.