शादी के डेढ़ साल बाद पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग! घर में घुसकर दामाद का किया मर्डर, क्या है पूरी सनसनीखेज कहानी?
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पर पिता ने बेटी के सुहाग को उजाड़ दिया और शादी के डेढ़ साल बाद अपने दामाद का मर्डर कर दिया है.
मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है. जहां एक पिता ने बेटी के प्रेम विवाह को अपनी इज्जत पर हमला मानते हुए अपने दामाद की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात इतनी क्रूर थी कि पूरा इलाका सदमे में है. समाज में प्रेम विवाह को लेकर अभी भी कितनी सख्त सोच है, यह घटना उसकी मिसाल है.
यह सनसनीखेज मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव का है. मृतक युवक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है. रविवार की देर रात आयुष अपने घर में आराम कर रहा था. अचानक कुछ लोग जबरन घर में दाखिल हुए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोलियां लगते ही आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस को सूचना मिलते ही सिवाईपट्टी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए गए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की गई. इस हत्या के बाद गांव में मातम छा गया है और लोगों में डर का माहौल है.
पत्नी ने लगाया पिता और मामा पर आरोप
मृतक आयुष की पत्नी तनु कुमारी ने इस हत्या के लिए अपने मायके पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. तनु ने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले (15 अगस्त 2024 को) गांव के ही आयुष कुमार से प्रेम विवाह किया था. यह शादी उसके परिवार को कभी मंजूर नहीं थी. शादी के बाद से ही दोनों को लगातार मौत की धमकियां मिल रही थीं.
तनु का कहना है कि रविवार रात उसके पिता, मामा और कुछ अन्य रिश्तेदार जबरदस्ती घर में घुसे और आयुष पर गोलीबारी की. दोनों परिवार एक ही गांव में पास-पास रहते हैं, जिसकी वजह से पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे. तनु के पास अब सिर्फ आठ महीने का एक मासूम बेटा है, जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि पीड़िता तनु के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के नाम पर एफआईआर हुई है और जांच पूरी गंभीरता से चल रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
और पढ़ें
- बिहार में सड़क क्रांति की नई शुरुआत, मुंबई-पुणे मॉडल पर बनेंगे 5 एक्सप्रेसवे, दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान
- इंसानियत हुई शर्मसार! कड़कड़ाती ठंड में नाबालिग को घसीट-घसीट कर पीटा, लोहे की रॉड चोरी करने का आरोप
- नीतीश सरकार की नई पॉलिसी से सड़कों का होगा इलाज, गड्ढों की जानकारी देने पर मिलेगा नकद इनाम