menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा चुनाव, 14 को काउंटिंग

भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा चुनाव, 14 को काउंटिंग
Courtesy: X

Bihar Assembly Elections Dates: भारतीय चुनाव आयोग ने आज (6 अक्टूबर) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

बिहार में कुल 243 विधानसभा क्षेत्र हैं. विशेष गहन परीक्षण (SIR) के बाद जारी की गई मतदाताओं की अंतिम संशोधित सूची के अनुसार इस बार बिहार में 7.4 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे जिसमें 14 लाख मतदाता ऐसे होंगे जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पहली बार देखने को मिलेंगे कई अहम बदलाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार बिहार के मतदाताओं के लिए मतदान करने का अनुभव खास होने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता की सहूलित को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कई अहम बदलाव किये गए हैं. उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बुजुर्गों और फर्स्ट टाइम वोटर्स की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है.

पहली बार उठाए जाएंगे 17 नए कदम

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग 17 नए कदम उठाने जा रहा है और अब से ये 17 कदम पूरे देश में होने वाले चुनावों में लागू होंगे.

पहली बार बूथ लेवल एजेंटों की ECI इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पहली बार है जब चुनावों को पारदर्शी बनाने के लिए बूथ लेवल एजेंटों की चुनाव आयोग के संस्थान में ट्रेनिंग कराई गई है. उन्होंने कहा कि अब देश में कही भी होने वाले चुनाव में बूथ लेवल एजेंटों की ट्रेनिंग चुनाव आयोग के ट्रेनिंग संस्थान में ही कराई जाएगी.