घरों में लगी आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव और फूंक डाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जानें वजह

Attack on Fire Brigade: बिहार के खगड़िया में पांच घरों में लगी आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों पर भीड़ ने पथराव किया और उनकी गाड़ी में आग लगा दी. कई दमकलकर्मी घायल हुए. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Grok AI
Km Jaya

Attack on Fire Brigade: बिहार के खगड़िया जिले में दीपावली से पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियों पर भीड़ ने न केवल हमला किया बल्कि उनकी गाड़ी में भी आग लगा दी. यह घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलदौर नगर पंचायत स्थित पीरनगरा पथ के पास की है. जानकारी के अनुसार, आतिशबाजी के दौरान पांच घरों में आग लग गई थी. सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने छोटी गाड़ी आने पर गुस्सा दिखाया. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और लोगों ने दमकल कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया.

पथराव में कई दमकलकर्मी घायल हो गए. लोगों ने इतना गुस्सा था कि उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ही आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. मौके पर अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया था.

नाराज भीड़ ने किया हंगामा

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, आतिशबाजी के कारण लगभग पांच घरों में आग लगी थी. दमकल की छोटी गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी, लेकिन तेज लपटों के बीच वह आग पर नियंत्रण नहीं कर पा रही थी. इससे नाराज भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. दमकल कर्मियों ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई 

खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बेलदौर थाना इलाके में हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई खाक

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल विभाग ने अन्य टीमों को भी बुलाया था, जिन्होंने मिलकर आग बुझाने का काम पूरा किया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि भीड़ ने हिंसा क्यों की और किन लोगों ने आगजनी की योजना बनाई थी. दीपावली से पहले हुई इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव और चिंता बढ़ा दी है.