'गीता की कसम खा रहा हूं....', पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर भड़के तेज प्रताप यादव, RJD पार्टी को लेकर ली ये प्रतिज्ञा
Bihar Chunav 2025: RJD के पूर्व नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि वे अब RJD में वापस नहीं जाएंगे और गीता की कसम खाई. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने पर भाजपा का समर्थन किया और महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Bihar Elections 2025: RJD के पूर्व नेता और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक जनसभा में कई बड़े बयान दिए , जो उनकी पुरानी पार्टी RJD के लिए असहज हो सकते हैं. तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा कि वे अब कभी RJD में वापस नहीं जाएंगे और गीता की कसम खाई कि किसी भी बुलावे पर वह पार्टी में लौटने नहीं जाएंगे.
इसके साथ ही , उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में भाजपा के पक्ष में खड़ा होने का बयान दिया और केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. तेज प्रताप ने कहा कि हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी और अगर महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन को जेल नहीं भेजा गया , तो जनशक्ति जनता दल आंदोलन करेगा.
शिवानंद तिवारी पर लगाया बड़ा आरोप
तेज प्रताप ने भोजपुर जिले के शाहपुर हाईस्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने पिता के पुराने मित्र शिवानंद तिवारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही उनके पिता को जेल भेजवाया था. उन्होंने कहा कि शिवानंद के पुत्र राहुल तिवारी को हराना उनकी प्राथमिकता है.
'बिहार में बदलाव की जरूरत'
इसके अलावा , तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन के बाद कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है. उनका कहना था कि बेरोजगारी बढ़ी है , अपराध चरम पर है और राज्य के युवा पलायन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे , तब दवाओं की कालाबाजारी की जांच का आदेश दिया था , लेकिन सरकार बदलने के बाद यह आदेश भी बदल गया.
तेज प्रताप यादव की बातों से यह साफ है कि वह अब पूरी तरह से अपने नए राजनीतिक सफर पर हैं और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल को बिहार में एक नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं.
और पढ़ें
- Radhika Sarathkumar Mother Death: राधिका सरथकुमार की मां गीता का 86 साल की उम्र में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
- दहेज के लालच में बहू पर छोड़ा सांप, बंद कमरे में दर्द से चीखती-चिल्लाती रही; बाहर हंसते रहे ससुरालवाले
- ‘मैं रोने लगा…’, इमरान हाशमी संग ‘कहो न कहो’ सीन पर ये क्या बोल गए राघव जुयाल, इंटरनेट पर मचाया तहलका!