Bihar election 2025: नामांकन खत्म, लेकिन महागठबंधन में बगावत ने बढ़ाई टेंशन; इन सीटों पर आमने-सामने आए INDIA अलायंस के कई उम्मीदवार
Bihar election 2025: बिहार चुनाव का नामांकन पूरा हो गया है, लेकिन विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में मतभेद गहराने लगे हैं. राजद, कांग्रेस और वीआईपी समेत कई दलों के उम्मीदवार आपस में भिड़ गए हैं. कई सीटों पर बगावत और टिकट वितरण विवाद से माहौल गर्म है.
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन सोमवार, 20 अक्टूबर को पूरे हो गए लेकिन इसके साथ ही विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के भीतर मतभेद और दरारें खुलकर सामने आ गई हैं. कई सीटों पर घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार चुके हैं, जिससे गठबंधन की एकजुटता पर गंभीर सवाल उठे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा.
नामांकन जांच के बाद 300 से अधिक पर्चे खारिज किए गए और 61 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं. राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची देर से जारी की, जिससे कई सीटों पर भ्रम की स्थिति बन गई. पार्टी ने कांग्रेस से सीधा टकराव टालने की कोशिश की, लेकिन लालगंज, वैशाली और कहलगांव जैसी सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इससे 'इंडिया' गठबंधन की रणनीतिक एकता पर सवाल खड़े हो गए हैं.
नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल
विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के साथ भी मतभेद सामने आए. तारापुर सीट से वीआईपी प्रत्याशी सकलदेव बिंद ने नाराज होकर नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. दरभंगा की गौडाबोराम सीट पर भी राजद के दो दावेदारों के बीच खींचतान जारी है. राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने परिहार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी. उनका आरोप है कि टिकट 'पारिवारिक दबाव' में बांटे गए हैं. 'इंडिया' गठबंधन में बछवारा, राजापाकर और रोसड़ा जैसी सीटों पर भी दरारें देखने को मिली हैं, जहां कांग्रेस और भाकपा दोनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस इस बार 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2020 में उसने 66 सीटों पर लड़ाई लड़ी थी. पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर असंतोष साफ झलक रहा है.
भाकपा और माकपा ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
विकासशील इंसान पार्टी को 16 सीटें दी गई हैं, जबकि उसकी मांग 40 से अधिक सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की थी. भाकपा (माले) लिबरेशन ने 20, भाकपा ने नौ और माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. नामांकन के अंतिम दिन सासाराम से राजद उम्मीदवार सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने भी हलचल मचा दी. झारखंड पुलिस ने उन्हें पुराने बैंक लूट मामले में पकड़ा. यह 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशियों की तीसरी गिरफ्तारी थी. भाकपा (माले) ने एनडीए पर राजनीतिक भय से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
और पढ़ें
- घरों में लगी आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव और फूंक डाली फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जानें वजह
- बिहार में चाय विक्रेता निकला साइबर ठगी का सरगना, छापेमारी में 1.05 करोड़ से अधिक कैश और सोना-चांदी बरामद
- सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन भरते ही गिरफ्तार, 21 साल पुराने डकैती केस में उठा ले गई झारखंड पुलिस