तेजस्वी की 'मूत्र राजनीति' पर CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, पत्रकारों को मिला 15 हजार पेंशन का इज्जत भरा तोहफा
हाल ही में तेजस्वी यादव ने पत्रकार के ‘सूत्र’ शब्द को ‘मूत्र’ कहकर मजाक उड़ाया था, जिससे मीडिया जगत में नाराजगी देखी गई. अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों को तोहफा देकर एक तरह से तेजस्वी के बयान का जवाब दिया है.
बिहार में चुनावी मौसम की गर्मी के बीच सीएम नीतीश कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो पत्रकारों के लिए राहत और सम्मान दोनों लेकर आया है. जहां एक ओर तेजस्वी यादव के बयान ने पत्रकारों को आहत किया, वहीं दूसरी ओर नीतीश ने उन्हें एक बड़ा तोहफा देकर अपनी बात साफ कर दी है कि वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अहमियत समझते हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत मिलने वाली पेंशन को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति माह कर दिया है. साथ ही मृत पत्रकारों की पत्नियों को मिलने वाली पेंशन को भी सीधे ₹3,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है. इस फैसले को एक जवाबी राजनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें नीतीश ने पत्रकारों को ‘सम्मान’ और तेजस्वी ने ‘अपमान’ दिया.
पत्रकारों को मिला बड़ा तोहफा
नीतीश कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि अब बिहार के पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. पहले यह राशि मात्र 6 हजार रुपये थी. यानि अब उन्हें सीधे 9 हजार रुपये की बढ़ोतरी मिल रही है. यह फैसला खासतौर पर बुजुर्ग और रिटायर्ड पत्रकारों के लिए राहत भरा है.
मृत पत्रकारों के परिवार को भी सहारा
सरकार ने सिर्फ जीवित पत्रकारों को ही नहीं, बल्कि मृत पत्रकारों के परिवार को भी ध्यान में रखा है. अब मृत पत्रकार की पत्नी या पति को हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी, जो पहले सिर्फ 3 हजार रुपये थी. यह कदम पत्रकारों के सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है.
तेजस्वी के बयान पर परोक्ष वार
हाल ही में तेजस्वी यादव ने पत्रकार के ‘सूत्र’ शब्द को ‘मूत्र’ कहकर मजाक उड़ाया था, जिससे मीडिया जगत में नाराजगी देखी गई. अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों को तोहफा देकर एक तरह से तेजस्वी के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम है और सरकार उनकी सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखेगी.
और पढ़ें
- Baby Bites Snake: एक साल का मासूम गेहुअन सांप पर पड़ा भारी! डॉक्टर भी रह गए दंग, गांव में बना चर्चा का विषय
- 22 लाख वोटर मृत, 7 लाख डुप्लीकेट, बिहार में SIR का 99.8% काम पूरा, विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
- 'तेजस्वी यादव की हत्या की कोशिश', लालू के लाल का कौन मिटाना चाहता है नामोनिशान? राबड़ी देवी का आरोप