मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड का खास निर्देश, जूता-मोजा पहनने पर सेंटर में नहीं ले पाएंगे एंट्री
बिहार बोर्ड इस बार मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए खास निर्देश दिया है. इस बार परीक्षा के दौरान जूते-मोजे पहनने की इजाजत नहीं दी गई है.
पटना: बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. छात्र भी अपना फाइल तैयारी कर रहे हैं, वहीं बोर्ड द्वारा भी नियमों में बदलाव किया जा रहा है. इस बार परीक्षा में पूरी सख्ती रखी जाएगी और किसी भी तरी के से ढील नहीं देने की तैयारी है.
छात्रों के लिए सबसे पहला कदम 10वीं और 12 वीं का परीक्षा होता है. यहां के बाद ही छात्र अपने जीवन को सही दिशा में ले जाते हैं, अगर यहां सब सही से नहीं हुआ तो आगे के करियर पर काफी प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में बोर्ड द्वारा भी यही कोशिश की जा रही है कि छात्रों को ढील ना दी जाए.
बिहार बोर्ड का छात्रों को निर्देश
इस बार मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होना है. वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 फरवरी से ही शुरू होने वाली है. ऐसे में बोर्ड अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. इस बार एंट्री टाइम और सीटिंग को लेकर नियम सख्त रखे गए हैं. निर्देश के मुताबिक छात्रों को आधा घंटा पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचना जरूरी है. इसके बाद पहुंचने वाले छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा इस बार बोर्ड परीक्षा में जूते-मोजे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर भी गाइडलाइंस जारी की गई है. इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
किन चीजों पर लगी रोक?
बिहार बोर्ड ने साफ कहा है कि एंट्री समय के बाद किसी भी हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा किसी भी तरह के गैजेट्स को अंदर ले जाना माना है. हर साल छात्रों को ठंड की वजह से जूते पहनने का इजाजत दे दिया जाता है, लेकिन इस बार जूते-मोजे पहनने पर पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कैलकुलेटर, मोबाइल और ब्लू टूथ डिवाइस पर पूरी तरह रोक है. साथ ही छात्रों को स्मॉर्ट वॉच ना ले जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं अपने सारे कागजातों को परीक्षा से पहले चेक करने का आदेश दिया गया है. बोर्ड ने साफ कहा कि किसी भी तरह का कोई चिट मिलने पर छात्र को सीधा निष्कासित कर दिया जाएगा. इसलिए बैठते वक्त अपने जगह को अच्छे से चेक कर लें.