बिहार: पटना में बीजेपी नेता की हत्या, बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोलियों से भूना

पटना ने एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने भाजपा नेता के घर स्थित दुकान में ही घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.

Social Media
India Daily Live

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री अजय शाह के रूप में हुई है. घटना मंगलवार (13 अगस्त) रात की है. आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात के करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. 

पुलिस के अनुसार, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे अपराधियों ने भाजपा नेता और डेयरी बूथ संचालक 50 वर्षीय शाह की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. दो की संख्या में रहे बदमाश बूथ पर पहुंचे और फिर कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी. 

दुकान में ही घुसकर गोली मारी

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने भाजपा नेता के घर स्थित दुकान में ही घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद अजय साह जख्मी हो गए. परिवार वालों ने उन्हें जख्मी हालत में एनएमसीएच लेकर चले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक अजय शाह के भतीजे रोहन ने बताया कि वह शुरू से बीजेपी के सक्रिय नेता थे. 

जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. परिवार के सदस्यों का बयान लिया जा रहा है. बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि दो बदमाश शाह के बूथ पर पहुंचे और किसी बात पर कहासुनी होने पर उन्होंने पिस्तौल से उन पर गोली चला दी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक का भतीजा रोहन गुप्ता और ने बताया की गोली की आवाज होने पर जब वे घर से बाहर निकले तो अजय शाह को खून से लतपथ पड़े थे, आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.